किशनगंज: प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर भीम आर्मी की ओर से 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया गया था. इसके तहत भीम आर्मी के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आगजनी कर परिचालन को बाधित कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप राम ने बताया कि सीएए, एनआरसी और संविधान से छेड़छाड़ करने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से देश में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. उन्होंने सरकार से आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की.
विभिन्न पार्टियों ने किया समर्थन
भारत बंद का महागठबंधन के साथ-साथ एआईएमआईएम और जाप ने भी समर्थन किया है. हालांकि इस बंद का असर किशनगंज में ज्यादा देखने को नहीं मिला. बाजार में अधिकांश दुकानें खुली रही.