किशनगंज: देशभर में एनआरसी, सीएए और एनपीआर का विरोध हो रहा है. रविवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जिले में जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की नई कानून देश के लिए खतरा साबित हो सकता है.
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि हम मुसलमान हिंदुस्तान के बेटे हैं. हमें कोई इस देश से बाहर नहीं कर सकता. ओवैसी ने कहा कि सरकार का यह कानून संविधान के खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा कि आजादी के समय हमने मोहम्मद अली जिन्ना के साथ पाकिस्तान न जाकर हिंदुस्तान को चुना. लेकिन, अब हमारे साथ जुल्म हो रहा है.
ओवैसी का नीतीश पर तंज
असदुद्दीन ओवैसी ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार वोट को लेने के कारण पीएम मोदी का साथ देते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जब जनता विरोध करती है तो कानून के विरोध में खड़े होते हैं. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार को अब बीजेपी का काम छोड़ना होगा. उन्हें देश के लिए इस कानून का विरोध करना होगा.