ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन की सख्ती, कई दुकानों को किया सील

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:44 AM IST

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. लॉकडाउन उल्लंघन मामले में किशनगंज में 10 और जहानाबाद में 4 दुकानों को सील कर दिया गया.

बिहार
बिहार

किशनगंजः पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए प्रशासन तत्पर दिख रहा है. किशनगंज में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम शहनवाज अहमद और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने छापेमारी कर 10 दुकानों को सील कर दिया.

प्रशासन को सूचना मिली थी कि बाजार में कुछ दुकानदार आधा शटर गिरा कर दुकानदारी कर रहे हैं. जिसके बाद शहर के डेमारकेट, गांधीचौक, कगजीया पट्टी, मुख्य बाजार, कैसेरा पट्टी और खगरा सहित कई इलाकों में छापेमारी की गई. सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई. जिसके बाद से दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

लॉकडाउन
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी

जहानाबाद में 4 दुकानें सील
जहानाबादः डीएम नवीन कुमार को सूचना मिली थी कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने काको ओर मोदन गंज बाजार का निरीक्षण किया. जहां लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में 4 दुकानों को सील किया गया. साथ ही बेवजह और बिना मास्क के घूम रहे लोगों से भी जुर्माना वसूला गया.

लॉकडाउन
लॉकडाउन उल्लंघन मामले में दुकान सील करती पुलिस

जमुई में वकीलों ने न्यायिक कार्यों से खुद को किया अलग
जमुईः जिले में कोरोना का प्रकोप न्यायालय तक पहुंच गया है. जिला विधिक संघ के अधिवक्ताओं ने ऐहतियातन 8 अगस्त तक खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखने का फैसला लिया है. जिला विधिक संघ के महासचिव विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ता इस दौरान खुद को ई-फाइलिंग और वर्चुअल कोर्ट के कार्यों से भी अलग रखेंगे. उन्होंने राज्य सरकार से केरल की तर्ज पर नए अधिवक्ताओं को 5 सालों तक 10 हजार रुपए भत्ता देने सहित कई मांगे की.

किशनगंजः पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए प्रशासन तत्पर दिख रहा है. किशनगंज में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम शहनवाज अहमद और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने छापेमारी कर 10 दुकानों को सील कर दिया.

प्रशासन को सूचना मिली थी कि बाजार में कुछ दुकानदार आधा शटर गिरा कर दुकानदारी कर रहे हैं. जिसके बाद शहर के डेमारकेट, गांधीचौक, कगजीया पट्टी, मुख्य बाजार, कैसेरा पट्टी और खगरा सहित कई इलाकों में छापेमारी की गई. सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई. जिसके बाद से दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

लॉकडाउन
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी

जहानाबाद में 4 दुकानें सील
जहानाबादः डीएम नवीन कुमार को सूचना मिली थी कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने काको ओर मोदन गंज बाजार का निरीक्षण किया. जहां लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में 4 दुकानों को सील किया गया. साथ ही बेवजह और बिना मास्क के घूम रहे लोगों से भी जुर्माना वसूला गया.

लॉकडाउन
लॉकडाउन उल्लंघन मामले में दुकान सील करती पुलिस

जमुई में वकीलों ने न्यायिक कार्यों से खुद को किया अलग
जमुईः जिले में कोरोना का प्रकोप न्यायालय तक पहुंच गया है. जिला विधिक संघ के अधिवक्ताओं ने ऐहतियातन 8 अगस्त तक खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखने का फैसला लिया है. जिला विधिक संघ के महासचिव विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ता इस दौरान खुद को ई-फाइलिंग और वर्चुअल कोर्ट के कार्यों से भी अलग रखेंगे. उन्होंने राज्य सरकार से केरल की तर्ज पर नए अधिवक्ताओं को 5 सालों तक 10 हजार रुपए भत्ता देने सहित कई मांगे की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.