ETV Bharat / state

किशनगंज: महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर की थी छेड़खानी - accused of molesting arrested

महिला थानाअध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 किशनगंज
किशनगंज
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:34 PM IST

किशनगंज: जिले के पाठामारी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोग, पीड़िता और ग्रामीण आरोपी युवक को पकड़कर महिला थाना पहुंचे. पीड़िता की शिकायत पर अमलझारि निवासी रिजवान आलम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं. वहीं मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

घर में घुस कर करने लगा छेड़छाड़
पीड़िता ने बताया कि घर की माली हालत ठीक नहीं है. पति मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता हैं. घटना वाले दिन भी पति रोजगार की तलाश में निकले थे. पीड़िता को घर में अकेली देखकर आरोपित रिजवान घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर उसने हत्या करने की धमकी दी. जिस पर पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी. चीखने-चिल्लाने की आवाज को सुनकर बच्चे मौके पर पहुंच गए. जिससे घबराकर रिजवान पीड़िता को धमकी देते हुए फरार हो गया. पति घर पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी दी गई.

पंचायत के फैसले को मानने से कर दिया इनकार
इस मामले में स्थानीय स्तर पर पंचायत की गई, जिसमें पंचों ने फैसला पीड़िता के पक्ष में सुनाया. आरोपित रिजवान व उसके घर वालों ने पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया. जिससे परेशान होकर पीड़िता पति के साथ न्याय की गुहार लगाने पाठामारी थाना जा पहुंची. पाठामारी थाना से पीड़िता को महिला थाना जाने को कहा गया.

आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तार
इस बीच घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित रिजवान को पकड़ लिया और उसे महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मामले पर महिला थानाअध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

किशनगंज: जिले के पाठामारी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोग, पीड़िता और ग्रामीण आरोपी युवक को पकड़कर महिला थाना पहुंचे. पीड़िता की शिकायत पर अमलझारि निवासी रिजवान आलम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं. वहीं मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

घर में घुस कर करने लगा छेड़छाड़
पीड़िता ने बताया कि घर की माली हालत ठीक नहीं है. पति मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता हैं. घटना वाले दिन भी पति रोजगार की तलाश में निकले थे. पीड़िता को घर में अकेली देखकर आरोपित रिजवान घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर उसने हत्या करने की धमकी दी. जिस पर पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी. चीखने-चिल्लाने की आवाज को सुनकर बच्चे मौके पर पहुंच गए. जिससे घबराकर रिजवान पीड़िता को धमकी देते हुए फरार हो गया. पति घर पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी दी गई.

पंचायत के फैसले को मानने से कर दिया इनकार
इस मामले में स्थानीय स्तर पर पंचायत की गई, जिसमें पंचों ने फैसला पीड़िता के पक्ष में सुनाया. आरोपित रिजवान व उसके घर वालों ने पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया. जिससे परेशान होकर पीड़िता पति के साथ न्याय की गुहार लगाने पाठामारी थाना जा पहुंची. पाठामारी थाना से पीड़िता को महिला थाना जाने को कहा गया.

आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तार
इस बीच घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित रिजवान को पकड़ लिया और उसे महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मामले पर महिला थानाअध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.