किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही शराब तस्करी के मामले बढ़ गए हैं. पुलिस लगातार तस्करों पर कार्यवाई कर रही है. इसके बावजूद ट्रेंड बदलकर शराब तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है. जिले में उत्पाद विभाग ने 95 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
तस्कर पुलिस से बचने के लिए पिकअप वैन मे अनानस के नीचे शराब छुपा कर ले जा रहे थे. उत्पाद विभाग के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि विधाननगर बंगाल से एक पिकअप वैन से विदेशी शराब मधुबनी जिले के फुलपरास ले जाया जा रहा है. जिसके बाद टीम का गठन कर फरिंगोला चेक पोस्ट पर रात से ही वाहन जांच शुरू किया गया.
![kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8720606_pic.jpg)
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
मनोज कुमार ने बताया कि अहले सुबह एक पिकअप वैन को शक के आधार पर रोका गया. ड्राईवर से पूछने पर उसने बताया कि गाड़ी मे अनानास लदा है. जिसके बाद पिकअप पर बंधे तिरपाल को हटाया गया जहां अनानास के नीचे विदेशी शराब रखा था. मौके से ड्राईवर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है.
शराब तस्करी पर नकेल कसने का प्रयास
बिहार मे शराबबंदी के बाद से शराब तस्करों की कमाई काफी बढ गई है. दरअसल तस्कर बंगाल से विदेशी शराब लाकर बिहार के सभी जिलों मे अधिक कीमत पर बेचते हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर शराब तस्करी पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है.