ETV Bharat / state

...इसीलिए विश्व करता है भारत के लोकतंत्र को सलाम, लाठी के सहारे 90 वर्ष के बुजुर्ग करने पहुंचे मतदान - 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. 90 वर्षीय बुजुर्ग राम नाथ साह अपने मताधिकार का प्रयोग करने केंद्र पर पहुंचे हैं. बता दें कि राम नाथ साह पूर्व में बीडीओ रह चुके हैं.

90 साल के बुजुर्ग ने किया वोट
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 10:53 AM IST

किशनगंज: विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू है. इसी बीच 90 वर्षीय बुजुर्ग राम नाथ साह अपने मताधिकार का प्रयोग करने केंद्र पर पहुंचे. लाठी के सहारे वह मतदान करने पहुंचे. बता दें कि राम नाथ साह पूर्व में बीडीओ रह चुके हैं.

राम नाथ साह ने कहा कि मदतान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर खासा इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए, इनकी संख्या काफी कम है. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बार मतदान कराया है. बता दें कि जिले में कुल 271 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 70 संवेदनशील बूथ और 10 आदर्श बूथ है. आदर्श बूथ संख्या 252, 253, 254 और 255 पर सुबह 7 बजे से ही वोटर पहुंचने लगे. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बीएमपी सहित बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

90 साल के बुजुर्ग ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

कुल 2 लाख 84 हजार 335 मतदाता करेंगे वोट
मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा. गर्ल्स हाई स्कूल बूथ संखया 252, 253, 254 और 255 पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं. दिव्यांगों के लिए हुई व्हील चेयर और बुजुर्गों को मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से वोटिंग कराने तक का जिम्मा स्काउट गाइड के बच्चे उठा रहे हैं. बूथ संख्या 252 और 253 पर वेबकास्टिंग भी चलाए जा रहे हैं. बता दें कि जिले में कुल 2 लाख 84 हजार 335 मतदाता वोट करेंगे. आज 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो जाएगा.

किशनगंज: विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू है. इसी बीच 90 वर्षीय बुजुर्ग राम नाथ साह अपने मताधिकार का प्रयोग करने केंद्र पर पहुंचे. लाठी के सहारे वह मतदान करने पहुंचे. बता दें कि राम नाथ साह पूर्व में बीडीओ रह चुके हैं.

राम नाथ साह ने कहा कि मदतान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर खासा इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए, इनकी संख्या काफी कम है. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बार मतदान कराया है. बता दें कि जिले में कुल 271 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 70 संवेदनशील बूथ और 10 आदर्श बूथ है. आदर्श बूथ संख्या 252, 253, 254 और 255 पर सुबह 7 बजे से ही वोटर पहुंचने लगे. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बीएमपी सहित बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

90 साल के बुजुर्ग ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

कुल 2 लाख 84 हजार 335 मतदाता करेंगे वोट
मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा. गर्ल्स हाई स्कूल बूथ संखया 252, 253, 254 और 255 पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं. दिव्यांगों के लिए हुई व्हील चेयर और बुजुर्गों को मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से वोटिंग कराने तक का जिम्मा स्काउट गाइड के बच्चे उठा रहे हैं. बूथ संख्या 252 और 253 पर वेबकास्टिंग भी चलाए जा रहे हैं. बता दें कि जिले में कुल 2 लाख 84 हजार 335 मतदाता वोट करेंगे. आज 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो जाएगा.

Intro:किशनगंज विधानसभा उप चुनाव के मतदान शुरू हो चुके हैं 2 लाख 84 हजार 335 मतदाता आज 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम मशीन मे वोटिंग कर बंद हो जायेगे।


Body:किशनगंज मे 271 बूथो मे 70 संवेदनशील बूथ बनाय गये है।10 आदर्श बूथ है। और हम मौजूद है आदर्श बूथ नंबर 252, 253, 254 व 255 में जहां सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर वोटर पहुचने लग गई हैं।आगर हम सुरक्षा की बात करे तो जिला प्रशासन ने बीएमपी सहित बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी बूथों पर मौजूद है। गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज मे 252, 253, 254 और 255 आदर्श मतदान केंद्र मे सारी सुविधा मौजूद है दिव्यांगों के लिए हुई शेयर और बुजुर्गों को मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से वोटिंग करवाने तक का दाइत्व स्काउट गाइड के बच्चे उठा रहे हैं और दो बूथों प 252, 253 में वेबकास्टिंग भी चलाए जा रहे हैं। वह कास्टिंग के माध्यम से सीधा नजर इलेक्शन कमिशन मतगणना केंद्र पर बनाए हुए हैं।


Conclusion:सुबह 7 बजे से ही बूथो मे काफी उत्साह दिखने को मिल रहा है। बुर्जग मतदाता मी सुबह सही भूतों की और आकर अपना मतदान कर रहे हैं और लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है खासकर महिलाओं की भीड़ काफी तादाद में देखने को मिला हालांकि समय अभी 8:00 बज चुके हैं।
Last Updated : Oct 21, 2019, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.