किशनगंज: उत्पाद विभाग की टीम ने अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर फरिंगोला चेक पोस्ट पर 835 लीटर विदेशी शराब के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब तस्करों की कमाई काफी बढ़ गई है.
शराब तस्कर बंगाल से विदेशी शराब लाकर बिहार के सभी जिलों में अधिक कीमत में बेचने का काम कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार छापेमारी कर शराब तस्करी को रोकने का प्रयास कर रही है.
135 लीटर विदेशी शराब बरामद
किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फरिंगोला चेक पोस्ट पर लगभग 135 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस दौरान टीम ने एक पिकअप वैन भी जब्त किया है.
चेक पोस्ट पर वाहन की जांच
उत्पाद विभाग के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विधाननगर बंगाल से एक पिकअप वैन में विदेशी शराब भर कर बिहार के नवगछिया ले जाने की योजना थी. जिसके बाद हमने एक टीम बनाई और फरिंगोला चेक पोस्ट पर रात से ही वाहन जांच करने लगे. जिसके बाद गुरुवार को अहले सुबह एक पिकअप वैन को शक के आधार पर रोका गया.
ड्राईवर से पूछताछ
ड्राईवर से पूछने पर उसने बताया कि गाड़ी में सब्जी रखा है. जिसके बाद हमारी टीम ने शक के आधार पर पिकअप पर से तिरपाल को हटाया और सब्जी को हटाने लगे तो देखा कि उसके नीचे विदेशी शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था. मौके से ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.