ETV Bharat / state

किशनगंज में कोरोना के 17 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 31

किशनगंज में कोरोना के 17 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

किशनगंज
किशनगंज
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:50 AM IST

किशनगंज: कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को प्रदेश में ये आंकड़ा 2700 पार कर गया. वहीं, किशनगंज में 17 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं. जिसमें 9 बहादुरगंज, 2 ठाकुरगंज, 4 मोतिहारा, 1 कोचाधामन और 1 बंगाल के सिलिगुड़ी का मजदूर है. ये सभी मजदूर पहले से ही क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे थे.

सभी पॉजिटिव मरीज को किशनगंज प्रखंड के महेशबथना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूरल कोविड अस्पताल में एडमिट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के निर्देशक सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि सभी मरीज प्रवासी हैं. रिपोर्ट आते ही मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

kishanganj
जानकारी देते अधिकारी

किशनगंज में कुल आंकड़ा पहुंचा 31
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है. हालांकि, इसमें 13 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं, अब जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 18 है. इस बीच एक और एक्टिव पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आज नेगेटिव आने की उम्मीद है. चिकित्सकों का कहना है पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. नेगेटिव रिपोर्ट आते ही उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

प्रवासियों ने बढ़ाई परेशानी
जिले में लगातार प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ी हुई है. लगातार ट्रेन और बसों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. हर रोज दो से तीन ट्रेन किशनगंज आ रही है. साथ ही दर्जनों वाहनों से भी प्रवासी मजदूर किशनगंज पहुंच रहे हैं. हालांकि, प्रशासन का दावा है सभी प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

किशनगंज: कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को प्रदेश में ये आंकड़ा 2700 पार कर गया. वहीं, किशनगंज में 17 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं. जिसमें 9 बहादुरगंज, 2 ठाकुरगंज, 4 मोतिहारा, 1 कोचाधामन और 1 बंगाल के सिलिगुड़ी का मजदूर है. ये सभी मजदूर पहले से ही क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे थे.

सभी पॉजिटिव मरीज को किशनगंज प्रखंड के महेशबथना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूरल कोविड अस्पताल में एडमिट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के निर्देशक सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि सभी मरीज प्रवासी हैं. रिपोर्ट आते ही मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

kishanganj
जानकारी देते अधिकारी

किशनगंज में कुल आंकड़ा पहुंचा 31
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है. हालांकि, इसमें 13 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं, अब जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 18 है. इस बीच एक और एक्टिव पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आज नेगेटिव आने की उम्मीद है. चिकित्सकों का कहना है पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. नेगेटिव रिपोर्ट आते ही उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

प्रवासियों ने बढ़ाई परेशानी
जिले में लगातार प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ी हुई है. लगातार ट्रेन और बसों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. हर रोज दो से तीन ट्रेन किशनगंज आ रही है. साथ ही दर्जनों वाहनों से भी प्रवासी मजदूर किशनगंज पहुंच रहे हैं. हालांकि, प्रशासन का दावा है सभी प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.