ETV Bharat / state

VIDEO: कुछ इस तरह मिली छेड़खानी करने की सजा, वह चिल्लाता रहा, लाठी बरसती रही - महिलाओं ने की युवक की पिटाई

बिहार के खगड़िया में छेड़खानी के आरोप में महिलाओं ने एक युवक की पिटाई की. युवक पर पहले भी छेड़खानी के आरोप लगे थे. घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

women beat up young man
महिलाओं ने की युवक की पिटाई
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 1:07 PM IST

खगड़िया: बिजली के खंभे से बंधे युवक पर लाठी की बरसात कर रहीं ये महिलाएं बिहार के खगड़िया (Khagaria) जिले की हैं. युवक पर आरोप है कि वह आये दिन गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी करता था. महिलाओं और उनके परिजनों ने पहले मामले की सूचना युवक के घरवालों को दी थी. कई महिलाओं ने तो लोक-लाज के डर से अपना मुंह बंद रखा, लेकिन जब युवक ने हद पार कर पर दी तो महिलाओं ने भी उसे सबक सिखाने की ठान ली.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज: गैस चूल्हा ठीक करने आये मिस्त्री ने सदर सीओ का पिस्टल चुराया

घटना खगड़िया जिले के बेलदौर थाना (Beldaur Police Station) क्षेत्र के बलैठा पंचायत के डूमरी गांव की है. रंजीत चौधरी नामक युवक पर आरोप है कि वह गांव की महिलाओं से छेड़छाड़ करता था. गांव की महिलाओं ने उसे छेड़छाड़ करते पकड़ लिया और बिजली के पोल से बांध दिया. इसके बाद महिलाओं ने लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी. युवक की पिटाई की खबर फैली तो गांव के लोग जुट गए.

देखें वीडियो

गांव के लोगों के सामने भी महिलाओं ने युवक की पिटाई जारी रखी. लाइट पर्पल रंग की साड़ी पहनी एक महिला आगे आई और उसने युवक के पैर पर लाठी मारना शुरू कर दिया. महिला युवक के तलवे पर पूरा दम लगाकर लाठी मार रही थी. लाठी की हर चोट के साथ युवक जोड़-जोड़ से चीख रहा था. मारते-मारते महिला थक गई तो उसने लाठी दूसरी महिला को थमा दिया.

बैंगनी रंग की साड़ी पहनी महिला भी गुस्से से आग बबूला थी. उसने भी युवक के पैर पर ताबड़तोड़ लाठी मारना शुरू कर दिया. वह इतने जोड़ से लाठी मार रही थी कि युवक जमीन पर खड़ा नहीं रह पाया और खंभे से बंधे-बंधे ही लुढ़क गया. इसके बाद महिला ने युवक के कंधे और पीठ पर लाठियों की बरसात कर दी. पिटाई के दौरान युवक 'माय गे माय...बाप रे बाप... मर जाएंगे रे बाप...पैर टूट गया...' कहकर चीखता रहा, लेकिन महिलाओं का आक्रोश कम नहीं हुआ. गांव का एक व्यक्ति युवक को बचाने आया, लेकिन महिलाओं के विरोध के चलते उसे पीछे हटना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने सुबह ट्रिपल लोडिंग में युवक को पकड़ा, शाम को खेत में मिला शव

खगड़िया: बिजली के खंभे से बंधे युवक पर लाठी की बरसात कर रहीं ये महिलाएं बिहार के खगड़िया (Khagaria) जिले की हैं. युवक पर आरोप है कि वह आये दिन गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी करता था. महिलाओं और उनके परिजनों ने पहले मामले की सूचना युवक के घरवालों को दी थी. कई महिलाओं ने तो लोक-लाज के डर से अपना मुंह बंद रखा, लेकिन जब युवक ने हद पार कर पर दी तो महिलाओं ने भी उसे सबक सिखाने की ठान ली.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज: गैस चूल्हा ठीक करने आये मिस्त्री ने सदर सीओ का पिस्टल चुराया

घटना खगड़िया जिले के बेलदौर थाना (Beldaur Police Station) क्षेत्र के बलैठा पंचायत के डूमरी गांव की है. रंजीत चौधरी नामक युवक पर आरोप है कि वह गांव की महिलाओं से छेड़छाड़ करता था. गांव की महिलाओं ने उसे छेड़छाड़ करते पकड़ लिया और बिजली के पोल से बांध दिया. इसके बाद महिलाओं ने लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी. युवक की पिटाई की खबर फैली तो गांव के लोग जुट गए.

देखें वीडियो

गांव के लोगों के सामने भी महिलाओं ने युवक की पिटाई जारी रखी. लाइट पर्पल रंग की साड़ी पहनी एक महिला आगे आई और उसने युवक के पैर पर लाठी मारना शुरू कर दिया. महिला युवक के तलवे पर पूरा दम लगाकर लाठी मार रही थी. लाठी की हर चोट के साथ युवक जोड़-जोड़ से चीख रहा था. मारते-मारते महिला थक गई तो उसने लाठी दूसरी महिला को थमा दिया.

बैंगनी रंग की साड़ी पहनी महिला भी गुस्से से आग बबूला थी. उसने भी युवक के पैर पर ताबड़तोड़ लाठी मारना शुरू कर दिया. वह इतने जोड़ से लाठी मार रही थी कि युवक जमीन पर खड़ा नहीं रह पाया और खंभे से बंधे-बंधे ही लुढ़क गया. इसके बाद महिला ने युवक के कंधे और पीठ पर लाठियों की बरसात कर दी. पिटाई के दौरान युवक 'माय गे माय...बाप रे बाप... मर जाएंगे रे बाप...पैर टूट गया...' कहकर चीखता रहा, लेकिन महिलाओं का आक्रोश कम नहीं हुआ. गांव का एक व्यक्ति युवक को बचाने आया, लेकिन महिलाओं के विरोध के चलते उसे पीछे हटना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने सुबह ट्रिपल लोडिंग में युवक को पकड़ा, शाम को खेत में मिला शव

Last Updated : Sep 15, 2021, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.