खगड़िया: शनिवार को जिले के पटेल चौक को जाम कर स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. बता दें कि मामला दो लोगों के बीच मारपीट का है. जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया. इस मामले को लेकर चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती दिखी.
सड़क जाम कर घंटों हंगामा
बता दें खगडिया नगर परिषद क्षेत्र को पूरी तरह से 5 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बावजूद लोगों ने पटेल चौक के पास सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया. शुक्रवार से डीएम के आदेश पर खगड़िया में लॉकडाउन लागू हुआ है. शनिवार को इसका दूसरा दिन है.
मामूली बात को लेकर विवाद
लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर अपनी मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. इन सब के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही. वहीं पुलिस मूक दर्शक बन कर खड़ी रही. बता दें मामूली बात को लेकर दो लड़के में विवाद हुआ था, बाद में ये विवाद वर्चस्व की लड़ाई में बदल गया.
दो युवक घायल
इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि कई राउंड फायरिंग भी हुई. दो गुटों की लड़ाई में दो युवक बुरी तरह घायल भी हो गए. दोनों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. मामले में पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.