खगड़िया: बिहार के खगड़िया NH 31 पर बाधित परिचालन को आज गुरुवार को फिर से बहाल कर दिया गया. बूढ़ी गंडक नदी के पुराने पुल पर आवागमन चालू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बीते 26 जुलाई 2023 को खगड़िया बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जिला प्रशासन द्वारा आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते का चयन कर पुल पर वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था.
ये भी पढ़ें : khagaria News: गंडक पर बने नये पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद अब पुराने पुल से यातायात शुरू करने की तैयारी
खगड़ियों में गंडक नदी पुल पर परिचालन शुरू: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी पुल पर यातायात के आवागमन के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक द्वारा जब सूचित किया गया कि NH-31 के सिमरिया-खगड़िया खंड पर बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित पुरानी पुल का मरम्मति कार्य पूर्ण हो चुका है. पुरानी पुल यातायात आवागमन के लिए सुरक्षित है एवं पुल से यातायात चालू किया जा सकता है.
खगड़िया में गंडक नदी पुल: इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा पहल करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग को बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुराने पुल पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करने का निर्देश दिया. जिसके बाद एसडीएम अमित अनुराग ने मोर्चा संभाला और युद्ध स्तर पर पुल के मरम्मती स्थल और अवरोधकों को हटवा कर पुराने पुल पर परिचालन जारी कर दिया गया. परिचालन शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
"सामरिक और यातायात के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण पुल पर एक बार फिर से यातायात शुरू हो गया है. पुल चालू होने से न सिर्फ पड़ोसी जिलों बल्कि पूर्वोत्तर के राज्यों के लोगों का देश के अन्य भागों से संपर्क बहाल हो गया है." -रणवीर कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद