खगड़िया: यहां के रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर एक मंडी लगती है. जिसे मौत की मंडी कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. इस मंडी से महज दो कदम की दूरी पर रेलवे ट्रैक है, जहां से 24 घंटे ट्रेन गुजरती है. किसी भी वक्त यहां बड़ी अनहोनी हो सकती है, लेकिन प्रशासन को इसकी कोई फिक्र नहीं है.
प्रशासन नहीं लेता कोई सूध
खगड़िया रेलवे प्रसाशन के तरफ से आज तक इसके लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है. ईटीवी भारत की टीम जब इस बारे में रेलवे प्रशासन और जीआरपी से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
![khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4174886_sabji-mand.jpg)
मामले को टालते नजर आए अधिकारी
इस बारे में पूछने पर रेलवे स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार ने कहा कि जोन के डीआरएम इस बारे में बता सकते हैं. यह क्षेत्र उनके अधिकृत नहीं है. यही नहीं जीआरपी थाना के थाना अध्यक्ष एएन दुबे भी रेलवे एसपी से बात करने की सलाह देकर मामले को टालते नजर आए.
![khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4174886_railway-track.jpg)
पापी पेट का है सवाल
वहीं, मंडी लगाने वाले फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि उन्हें कहीं भी दुकान लगाने के लिए जगह नहीं मिलती इसलिए वो सभी यहां दुकान लगते हैं.उन्होंने बताया कि पेट पालने के कारण उन्हें ये जोखिम उठानी पड़ती है.