खगड़िया: आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. बीजेपी वाले कुकर्म करते हैं तो वह सही है, लेकिन दूसरी पार्टी के लोग कुछ करते हैं तो बीजेपी बढ़ा-चढ़ाकर जनता के बीच पेश करती है. बीजेपी का यह दोहरा चरित्र है.
पीएम को करना चाहिए हस्तक्षेप
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उन्नाव रेप मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फौरन पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए. देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए रेप पीड़िता को इंसाफ मिलना जरूरी है.
नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना
कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर महज एक साल के मेहमान हैं, बिहार की जनता ने उनको नकार दिया है, सूबे में कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है, बाढ़ पीड़ित त्राहिमाम कर रहे हैं.
आचार संहिता उल्लंघन मामले में थी पेशी
बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा खगड़िया कोर्ट में आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में आज पेशी के लिए आए थे. वर्ष 2004 में आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में उपेन्द्र कुशवाहा पर खगड़िया टाउन थाना में केस दर्ज हुआ था. कुशवाहा ने कहा कि मेरे ऊपर किया गया मुकदमा निराधार है.