ETV Bharat / state

Reel बनाने का जानलेवा शौक: खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान - खगड़िया में रील्स बनाते दो युवकों की मौत

खगड़िया में रेलवे पुल (Two Dead Body On Bagmati Railway Pool) पर रील्स बनाते दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जबकि इनलोगों के तीसरे साथी ने नदी में छलांग लगाकर जान बचाने की कोशिश की. हालांकि अभी वह इलाजरत है. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया में ट्रेन की चपेट में दो लोगों की मौत
खगड़िया में ट्रेन की चपेट में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 5:31 PM IST

खगड़िया में रेलवे पुल पर दो लोगों की मौत

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Two Youth Died From Train At Khagaria ) हो गई है. मानसी-सहरसा रेलखंड पर रील्स बनाते हुए तीन दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए. हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से पहले एक युवा ने नदी में छलांग लगाकर जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि तीसरे को इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई: ट्रेन की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत

रील्स बनाते समय हादसा: दरअसल, यह मामला धमरा स्टेशन के पास का है. जहां नए साल के आमगन के बाद बागमती रेलवे ब्रिज (Bagmati railway Bridge) पर रील्स बनाते हुए दो दोस्त ट्रेन की चपेट (Train Crushed People In Khagaria) में आ गए. जबकि इनके साथ मौजूद एक अन्य दोस्त ने ट्रेन से डरकर पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उस जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है. मृत युवकों की पहचान बलहा निवासी नीतीश कुमार और सोनू कुमार के रूप की गई है. जबकि अस्पताल में इलाजरत युवक की पहचान अमन कुमार के रूप मे हुई है.

''सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों शवों को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. नदी में कूदे युवक की जान बचायी गयी और उसे अस्पताल में भर्ती करया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हम अक्सर ही युवाओं को जान जोखिम में डालकर इस तरह से रील्स नहीं बनाने की सलाह देते हैं.''- निलेश कुमार, थानाध्यक्ष, मानसी

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी.

नए साल पर रील्स बनाने समय मौत: बताया जाता है कि उन तीनों मित्रों ने इसके पहले भी कई रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किये थे. जबकि बीते रविवार को इनलोगों के द्वारा जो रील्स बनाया जा रहा था. उसका थीम "2022 में औकात दिखाने वालों को 2023 में बचकर रहना चाहिए" था. तभी रेलखंड वाले पुल पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और यह हादसा हो गया.

मंदिर में पूजा की बात बोलकर निकला: परिजनों ने बताया कि नए साल पर तीनों दोस्त अपने घर से धमहरा स्थित मां कात्यायनी मंदिर में पूजा करने की बात कहकर निकले थे. इसके बाद रास्ते में ही इनलोगों को रील्स बनाने का मन किया और वे लोग मंदिर के बदले रेलवे पुल की ओर निकल गए. वहीं रील्स बनाने के दौरान यह हादसा हो गया.

"नए साल पर तीनों दोस्त अपने घर से धमहरा स्थित मां कात्यायनी मंदिर में पूजा करने की बात कहकर निकला था. जिसके बाद रास्ते में ही इनलोगों को रील्स बनाने का मन किया और मंदिर के बदले रेलवे पुल की ओर निकल गए. जहां रील्स बनाने के दौरान यह हादसा हो गया".- परिजन

ये भी पढ़ें- भोजपुर: ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत

खगड़िया में रेलवे पुल पर दो लोगों की मौत

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Two Youth Died From Train At Khagaria ) हो गई है. मानसी-सहरसा रेलखंड पर रील्स बनाते हुए तीन दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए. हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से पहले एक युवा ने नदी में छलांग लगाकर जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि तीसरे को इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई: ट्रेन की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत

रील्स बनाते समय हादसा: दरअसल, यह मामला धमरा स्टेशन के पास का है. जहां नए साल के आमगन के बाद बागमती रेलवे ब्रिज (Bagmati railway Bridge) पर रील्स बनाते हुए दो दोस्त ट्रेन की चपेट (Train Crushed People In Khagaria) में आ गए. जबकि इनके साथ मौजूद एक अन्य दोस्त ने ट्रेन से डरकर पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उस जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है. मृत युवकों की पहचान बलहा निवासी नीतीश कुमार और सोनू कुमार के रूप की गई है. जबकि अस्पताल में इलाजरत युवक की पहचान अमन कुमार के रूप मे हुई है.

''सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों शवों को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. नदी में कूदे युवक की जान बचायी गयी और उसे अस्पताल में भर्ती करया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हम अक्सर ही युवाओं को जान जोखिम में डालकर इस तरह से रील्स नहीं बनाने की सलाह देते हैं.''- निलेश कुमार, थानाध्यक्ष, मानसी

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी.

नए साल पर रील्स बनाने समय मौत: बताया जाता है कि उन तीनों मित्रों ने इसके पहले भी कई रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किये थे. जबकि बीते रविवार को इनलोगों के द्वारा जो रील्स बनाया जा रहा था. उसका थीम "2022 में औकात दिखाने वालों को 2023 में बचकर रहना चाहिए" था. तभी रेलखंड वाले पुल पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और यह हादसा हो गया.

मंदिर में पूजा की बात बोलकर निकला: परिजनों ने बताया कि नए साल पर तीनों दोस्त अपने घर से धमहरा स्थित मां कात्यायनी मंदिर में पूजा करने की बात कहकर निकले थे. इसके बाद रास्ते में ही इनलोगों को रील्स बनाने का मन किया और वे लोग मंदिर के बदले रेलवे पुल की ओर निकल गए. वहीं रील्स बनाने के दौरान यह हादसा हो गया.

"नए साल पर तीनों दोस्त अपने घर से धमहरा स्थित मां कात्यायनी मंदिर में पूजा करने की बात कहकर निकला था. जिसके बाद रास्ते में ही इनलोगों को रील्स बनाने का मन किया और मंदिर के बदले रेलवे पुल की ओर निकल गए. जहां रील्स बनाने के दौरान यह हादसा हो गया".- परिजन

ये भी पढ़ें- भोजपुर: ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत

Last Updated : Jan 2, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.