ETV Bharat / state

खगड़िया में गरीब नवाज एक्सप्रेस से चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

खगड़िया में गरीब नवाज एक्सप्रेस के पार्सल यान में चोरी (Theft From Parcel Coach Of Garib Nawaz Express) हो गई. चोरों ने करीब 25 हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गया. आरपीएफ ने चोरी की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चोरी का सामान भी बरामद कर लिया. पढ़िये पूरी खबर.

चोरी की सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार
चोरी की सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 10:44 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी (Theft in Garib Nawaz Express Train) का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों चोर के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया. बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे खगड़िया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी गरीब नवाज एक्सप्रेस के पार्सल यान में चोरी की वारदात हुई थी.

ये भी पढ़ें-ट्रेन दुर्घटना पीड़ित का मोबाइल फोन चोरी करने वाला पुलिस उप निरीक्षक निलंबित

चोरों ने करीब 25 हजार रुपये के पार्सल पर अपना हाथ साफ किया था. हालांकि आरपीएफ ने घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना का न सिर्फ उद्भेदन किया, बल्कि दो चोर को सामान के साथ गुरूवार को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि छापेमरी की भनक लगते ही एक चोर भागने में सफल हुआ है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर रेल पुलिस छपेमारी कर रही है.

घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम ने बताया कि गरीब नवाज एक्सप्रेस से जैसे ही चोरी की सूचना मिली, वैसे ही रेल पुलिस को एक्टिव कर दिया गया था. इसी क्रम में रेल पुलिस को सूचना मिली की चुराए गए पार्सल यान के समान को चोरों द्वारा पास के ही एक गांव में छुपाया गया है. पुलिस के अनुसार मुफसिल थाना क्षेत्र के रामचंद्रा गांव के बांध पर बने एक झोपड़ी की जब घेराबंदी की गई तो वहां से चोरी के सामान के साथ 2 चोर गिरफ्तार किए गए, जबकि एक चोर छापेमारी की भनक लगते ही भागने में सफल हो गया.

पुलिस की जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में मुफसिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी मो तनवीर और रामटोल कोठिया निवासी 55 वर्षीय गुलो यादव शामिल है. जबकि फरार हुए चोर की पहचान कुतुबपुर निवासी शाह आलम शामिल है. बहरहाल फरार चोर की गिरफ्तारी को लेकर आरपीएफ के द्वारा छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें-ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 9 सदस्य गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी (Theft in Garib Nawaz Express Train) का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों चोर के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया. बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे खगड़िया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी गरीब नवाज एक्सप्रेस के पार्सल यान में चोरी की वारदात हुई थी.

ये भी पढ़ें-ट्रेन दुर्घटना पीड़ित का मोबाइल फोन चोरी करने वाला पुलिस उप निरीक्षक निलंबित

चोरों ने करीब 25 हजार रुपये के पार्सल पर अपना हाथ साफ किया था. हालांकि आरपीएफ ने घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना का न सिर्फ उद्भेदन किया, बल्कि दो चोर को सामान के साथ गुरूवार को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि छापेमरी की भनक लगते ही एक चोर भागने में सफल हुआ है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर रेल पुलिस छपेमारी कर रही है.

घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम ने बताया कि गरीब नवाज एक्सप्रेस से जैसे ही चोरी की सूचना मिली, वैसे ही रेल पुलिस को एक्टिव कर दिया गया था. इसी क्रम में रेल पुलिस को सूचना मिली की चुराए गए पार्सल यान के समान को चोरों द्वारा पास के ही एक गांव में छुपाया गया है. पुलिस के अनुसार मुफसिल थाना क्षेत्र के रामचंद्रा गांव के बांध पर बने एक झोपड़ी की जब घेराबंदी की गई तो वहां से चोरी के सामान के साथ 2 चोर गिरफ्तार किए गए, जबकि एक चोर छापेमारी की भनक लगते ही भागने में सफल हो गया.

पुलिस की जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में मुफसिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी मो तनवीर और रामटोल कोठिया निवासी 55 वर्षीय गुलो यादव शामिल है. जबकि फरार हुए चोर की पहचान कुतुबपुर निवासी शाह आलम शामिल है. बहरहाल फरार चोर की गिरफ्तारी को लेकर आरपीएफ के द्वारा छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें-ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 9 सदस्य गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.