खगड़िया: जिले में रफ्तार का कहर जारी है. जिले में आए दिन सड़क हादसों का मामला देखने को मिलता है. सोमवार को महेशखुंट थाना के रोहरी गांव के NH-31 पर एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में दो लोगों की हुई मौत हो गई है.
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
जिले के महेशखूंट थाना इलाके के NH-31 पर रोहरी गांव के पास ट्रक ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए.
परिजनों के बीच मचा कोहराम
सदर अस्पताल पहुंंचने के बाद डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में मृतकों में एक की पहचान सपहा निवासी हरेराम कुमार के रूप में की गई है.मृतक हरेराम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.