खगड़िया: जिले के गंगौर सहायक थाना इलाके के लाभगांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रोड के किनारे सोए एक अधेड़ को रौंद दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे सो रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय पुनित चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने विरोध में लाभगांव के पास लाश को रोड पर रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. लोगों के प्रदर्शन के कारण बखड़ी-खगड़िया सड़क मार्ग जाम हो गया. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटो प्रदर्शन किया.
पुलिस ने लोगों को समझाया
वहीं गंगौर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया.लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बाद में सदर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार के आदेश पर सदर अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.