ETV Bharat / state

गजबे किया है भाई..! खगड़िया में तो प्रखण्ड प्रमुख को भी नहीं छोड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ा और निकाल लिया 2.73 लाख - ईटीवी भारत न्यूज

Khagaria Crime News खगड़िया में प्रखंड प्रमुख की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने पौने तीन लाख रुपया उड़ा लिया. प्रमुख की गाड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़ी थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:30 PM IST

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ी से रुपये उड़ा(Thief stole money from Block Pramukh car) ले रहे हैं. जी हां, खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के आईटी भवन परिसर में बुधवार को उच्चकों ने प्रखंड प्रमुख की गाड़ी का शीशा तोड़कर वाहन में रखे 2 लाख 73 हजार 5 सौ रुपये उड़ा लिये. मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड प्रमुख रीता कुमारी के पति बृजेश कुमार बुधवार दोपहर बाद अपनी निजी कार से प्रखंड परिसर आए थे. उसके बाद ही यह घटना हुई.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में पत्रकार की बाइक चोरी, CCTV में वारदात कैद

शीशा तोड़कर कार से निकाला रुपयाः बृजेश कुमार अपनी कार को आईटी भवन परिसर में पार्क करने के बाद प्रमुख के चेंबर में चले गए. इसके कुछ देर बाद ही उन्हें सूचना मिली कि उनके कार का शीशा टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में अपनी कार के पास पहुंचे और उनका रुपयों से भरा हुआ बैग गायब मिला. घटना के बाद मामले की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार तथा पुलिस को दी गई . सूचना मिलते ही परबत्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

चचेरा भाई देकर गया था रुपये की थैलीः वहीं पंचायत समिति प्रमुख रीता कुमारी के पति बृजेश कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक की परबत्ता शाखा से उनके चचेरे भाई ने यह राशि निकाली थी. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास उन्हें सौंप कर वो वहां से चले गए थे. जिसके बाद बृजेश कुमार रुपयों से भरा थैला अपनी कार में रख आईटी भवन परिसर में कार पार्क कर कार को लॉक कर प्रमुख के चेंबर में चले गए. इसी बीच उचक्के ने हाथ साफ कर लिया.

"यूनियन बैंक की परबत्ता शाखा से उनके चचेरे भाई ने यह राशि निकाली थी. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास उन्हें सौंप कर वो वहां से चले गए थे. पयों से भरा थैला अपनी कार में रख आईटी भवन परिसर में कार पार्क कर कार को लॉक कर प्रमुख के चेंबर में चले गए. इसी बीच उचक्के ने हाथ साफ कर लिया" -बृजेश कुमार,प्रमुख के पति

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ी से रुपये उड़ा(Thief stole money from Block Pramukh car) ले रहे हैं. जी हां, खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के आईटी भवन परिसर में बुधवार को उच्चकों ने प्रखंड प्रमुख की गाड़ी का शीशा तोड़कर वाहन में रखे 2 लाख 73 हजार 5 सौ रुपये उड़ा लिये. मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड प्रमुख रीता कुमारी के पति बृजेश कुमार बुधवार दोपहर बाद अपनी निजी कार से प्रखंड परिसर आए थे. उसके बाद ही यह घटना हुई.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में पत्रकार की बाइक चोरी, CCTV में वारदात कैद

शीशा तोड़कर कार से निकाला रुपयाः बृजेश कुमार अपनी कार को आईटी भवन परिसर में पार्क करने के बाद प्रमुख के चेंबर में चले गए. इसके कुछ देर बाद ही उन्हें सूचना मिली कि उनके कार का शीशा टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में अपनी कार के पास पहुंचे और उनका रुपयों से भरा हुआ बैग गायब मिला. घटना के बाद मामले की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार तथा पुलिस को दी गई . सूचना मिलते ही परबत्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

चचेरा भाई देकर गया था रुपये की थैलीः वहीं पंचायत समिति प्रमुख रीता कुमारी के पति बृजेश कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक की परबत्ता शाखा से उनके चचेरे भाई ने यह राशि निकाली थी. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास उन्हें सौंप कर वो वहां से चले गए थे. जिसके बाद बृजेश कुमार रुपयों से भरा थैला अपनी कार में रख आईटी भवन परिसर में कार पार्क कर कार को लॉक कर प्रमुख के चेंबर में चले गए. इसी बीच उचक्के ने हाथ साफ कर लिया.

"यूनियन बैंक की परबत्ता शाखा से उनके चचेरे भाई ने यह राशि निकाली थी. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास उन्हें सौंप कर वो वहां से चले गए थे. पयों से भरा थैला अपनी कार में रख आईटी भवन परिसर में कार पार्क कर कार को लॉक कर प्रमुख के चेंबर में चले गए. इसी बीच उचक्के ने हाथ साफ कर लिया" -बृजेश कुमार,प्रमुख के पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.