खगड़िया: विधायक पूनम देवी यादव ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत से बिहार में एनडीए सरकार की वापसी का दावा किया है. विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार की वजह से बिहार में विकास की गाड़ी चल रही है. पूरे प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनसमस्याओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता मिली है. विधायक ने अलौली पीडब्ल्यूडी पथ से पंचवटी चौक भदास तक की सड़क के मरम्मति का कार्य और मध्य विद्यालय रांको से मोर्या गैस एजेंसी होते हुए रांको डीह तक बनने वाले पुलिया का शुभारंभ किया.
सड़क के मरम्मति का कार्य शुरु
बताया जा रहा है कि सड़क के मरम्मति और पुलिया का कार्य करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा. विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी ओर से अपने क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं. जिसके लिए वह खुद को भाग्यशाली समझती हैं. उन्होंने कहा कि जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझपर जो भरोसा किया है वह कभी कम होने नहीं देंगे. विधायक ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ पॉलटेक्टिनक कॉलेज खोलने को लेकर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं.
विधायक ने की वर्तमान सरकार की सराहना
विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार ने सूबे में शराबबंदी, दहेज कानून और बाल विवाह जैसे कुप्रथा को रोकने का काम नीतीश सरकार ने किया है. जिससे बिहार की प्रतिष्ठा में चार चांद लग गए हैं. सूबे में कई कल्याणकारी योजनाओं पर काम जारी है. बहरहाल विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए विधायक पूनम यादव की ओर से लगातार लोगो से जनसंवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रही हैं.