खगड़िया: जिले के बेलदौड़ थाना क्षेत्र के शेरवासा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक का नाम इरशाद था, अपने ससुराल में रहता था. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही युवक की गला दबाकर हत्या की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक के बहन की शादी भी उसके ससुराल के परिवार में ही हुई थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी बहन को तलाक दे दिया गया, जिसको लेकर विवाद चल रहा था. इस वजह से उसके भाई की हत्या कर दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.