खगड़िया: खगड़िया एसपी अमितेश कुमार मंगलवार को गोगरी थाना पहुंचे. बीते सोमवार देर शाम रजिस्ट्री चौक स्थित डीएसपी पीके झा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान शराब, कफ सिरप, मोटरसाइकिल और गाड़ियां बरामद किया गया था. इस सिलसले में एसपी ने हिरासत में लिए गए सात लोगों से पूछताछ की.
एसपी अमितेश कुमार पहुंचे गोगरी थाना
एसपी अमितेश कुमार आज खगड़िया जिले के गोगरी थाना पहुंचे. रजिस्ट्री चौक स्थित खादी भंडार में बीते सोमवार को शाम गोगरी डीएसपी पीके झा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. एसपी ने सात लोगों से विस्तार से जानकारी लिया और आगे की कार्रवाई करने की बात की है.
ये भी पढ़ें: कटिहार: पांच विदेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
300 बोतल कफ सिरप बरामद
एसपी अमितेश कुमार ने बताता कि इस प्रकरण में खादी भंडार के एक कर्मी की भी संलिप्तता की बात सामने आ रही है. उन्होंन बताया कि इस कांड से जुड़े अन्य सफेदपोशों की भी तलाश की जा रही है. छापेमारी के दौरान 300 बोतल कफ सिरप, दो कार्टन विदेशी शराब, तीन मोटरसाइकिल और दो कार जब्त किया गया है. वहीं, सात लोग हिरासत में भी लिए गए हैं.