खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में मंगलवार को हुए नाव हादसे (Boat Accident) में छह लोगों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब करीब 40 लोगों को लेकर जा रही एक नाव गंगा उपधारा में पलट गई. इस हादसे में एक महिला सहित 3 लोगों का शव मंगलवार रात को बरामद किया गया था. छठा शव बुधवार को ग्रामीणों ने बरामद किया. वहीं, इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख रुपये का चेक दिया.
यह भी पढ़ें - हाल के दिनों में बढ़ा क्राइम ग्राफ, अपराधियों के आगे बेबस दिखी पटना पुलिस
मृतकों की पहचान दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव हरिजन टोला निवासी स्व कारे लाल दास की 50 वर्षीय उर्मिला देवी, नयागांव सिरया टोला निवासी शंभु पंडित के 18 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार उर्फ दिलखुश, नयागांव सतखुट्टी निवासी कौशलेंद्र सिंह के 45 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह, नयागांव सतखुट्टी निवासी मृदुल सिंह के 44 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार सिंह, नयागांव हरिजन टोला निवासी निवासी अवध दास की 17 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी और मुकेश दास की 18 वर्षीय पुत्री नूतन कुमारी के रूप में हुई है.
नाव हादसा में जोरावरपुरा पंचायत और दरियापुर भेलवा पंचायत के छह लोगों की मौत से दोनों पंचायत से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों के चित्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो रही है. इस घटना से परबत्ता प्रखंड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं, इस घटना के बाद नया गांव के गंगा घाट पर आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाव पर सवार लोग दियारा से मजदूरी और खेती का काम निपटाकर शाम नाव से अपने गांव नयागांव लौट रहे थे. इसी बीच उपधारा में नाव असंतुलित होकर पलट गई. नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को बाहर निकाला गया. कुछ लोग तैरकर नदी के बाहर आए. मंगलवार को ही तीन लोगों के शव बरामद किए गए थे. छठा शव बुधवार को बरामद हुआ.
मंगलवार को घटना की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष, गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, पूर्व मंत्री आरएन सिंह, सीओ अशु प्रसून थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास आदि एम्बूलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे. एनडीआरएफ टीम भी पहुंची थी. खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को शव सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों को सीओ अंशु प्रसून ने अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख का चेक प्रदान किया.
नाव पर सवार तैरकर जान बचाने वाले और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दियारा से खेती कर खाद्य, बीज, पशु चारा लेकर किसान वापस घर नाव पर सवार होकर लौट रहे थे. डीजल चालित नाव जर्जर था. जिसमें पानी धीरे-धीरे प्रवेश करने लगा. कुछ पानी को नाव से निकाला भी गया. उसके बाद फिर नाव चालू किया गया. नाव थोड़ी देर बढ़ते ही एकाएक गंगा की उपधारा में समा गया. इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिन्हें तैरने आता था वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.
हालांकि, इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार देर रात ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख का चेक सौंप दिया. वहीं, इलाजरत महिला सुधा देवी को उपचार के बाद घर भेजा गया.
यह भी पढ़ें - VIDEO: मुंगेर में सरेआम 'इंसाफ', लड़की ने चप्पल से मनचले की कर दी पिटाई