खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में एक दारोगा को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिले के नगर थाना में पदस्थापित एसआई राजकुमार सिंह को थाना परिसर स्थित उनके आवास पर जाम छलकाते रंगे हाथों पकड़ा गया.
जानकारी के मुताबिक, दारोगा राजकुमार सिंह अपने आवास पर अक्सर शराब का सेवन करते थे, जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को लग गई, जिसके बाद एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह को जांच के लिए कहा गया. एसपी के निर्देश पर खुद नगर थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर शराबी दारोगा को रंगे हाथ धर दबोचा.
बताया जा रहा है कि उक्त दारोगा की जांच में 80 प्रतिशत अल्कोहल की पुष्टि भी हुई है. फिलहाल शराब के शौकीन दारोगा साहब खुद के थाना की सलाखों में कैद हो चुके हैं. जिनके ऊपर अब उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. नगर थाने में दारोगा के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा 37 (बी) मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- नालंदाः सीने पर तान दिया दोनाली बंदूक, VIDEO VIRAL होने पर 3 गिरफ्तार
''पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर दारोगा राजकुमार सिंह को उनके आवास से शराब पीते हुए हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. हिरासत में लेकर उनकी जांच कराई गई जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया.'' - रामस्वार्थ पासवान, खगड़िया नगर थाना प्रभारी
इसे भी पढ़ेंः VIDEO: सामने से आ रही थी दुल्हन, मंडप में हुई हर्ष फायरिंग, तभी....
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. दारोगा राजकुमार सिंह के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस बीच, शराब पीने के जुर्म में दरोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.