खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में एक स्कॉर्पियो गड्ढे में गिर गई. जिले के बैसा गांव के पास नेपाली श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट (Nepali Devotees Car Accident In Khagaria) गई. गड्ढे में वाहन के गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए. इन श्रद्धालुओं में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वाहन को गिरते देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. उसके बाद वाहन से चोटिल लोगों को जल्दी से बाहर निकाला. मौजूद लोगों ने चोटिल लोगों को आनन-फानन में पीएचसी में भेज दिया. उसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के बारे में आसपास के लोगों को जानकारी ली. फिर स्कॉर्पियो को गड्ढे से निकालने की कवायद तेज कर दी गई.
ये भी पढ़ें: जमुई: स्टेयरिंग छोड़कर गुटखा खाने के चक्कर में पलटी ऑटो, 7 लोग घायल
चालक की लापरवाही से हुई घटना: यह हादसा खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र में हुआ है. बैसा गांव के समीप अहले सुबह एक स्कॉर्पियो 15 फीट गड्ढे में पलट गई. जिसमें नेपाल के 10 श्रद्धालु घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए परबत्ता पीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया है. सभी व्यक्ति नेपाल के कौआकोल गांव से परबत्ता के अगुवानी घाट गंगा स्नान और पूजा पाठ के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. घायलों की मानें तो देर रात ड्राइवर खाना खाने के बाद गाड़ी ड्राइव करने लगा, तब उसे झपकी आने लगी. नींद में ही ड्राइवर वाहन को चलाने लगा इसी कारण यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: जमुई: ड्राइवर की लापरवाही से गैस लदा ट्रक पलटा, टला बड़ा हादसा
घायलों का चल रहा इलाज: अस्पताल में बहरहाल घायलों का इलाज परबत्ता स्वास्थ्य केंद्र और गंभीर रूप से जख्मी हुए दो घायलों का सदर अस्पताल खगड़िया में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार अभी हालत ठीक नहीं हैं. अगले कुछ दिन दोनों जख्मी के लिए काफी अहम है. उधर पुलिस वाहन को गड्ढे से निकालकर थाना में लेकर चली गई है. घायलों के इलाज के बाद ही मामले की जानकारी सही तरीके से मिल पाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP