खगड़िया: खगड़िया में कोसी नदी का कटाव शुरू हो गया है. बेलदौर और चौथम प्रखंड के आधा दर्जन स्थानों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. वहीं तेज कटाव के कारण गांधीनगर स्थित सरकारी विद्यालय का आधा हिस्सा कोसी नदी में समा गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोसी नदी के कटाव ने एक सरकारी विद्यालय के भवन को अपने आगोश में समा लिया है. कोसी के तीव्र कटाव से इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: खगड़िया में कोसी का कहर: कटाव में समा गए 40 एकड़ खेत, नींद में प्रशासन
खगड़िया में कोसी नदी में समाया स्कूल: विद्यालय के एचएम गोरेलाल राम ने बताया कि वर्ष 2021 में वित्तीय वर्ष 2004-05 में निर्मित तीन कमरे वाला भवन नदी के आगोश में सम गया था. वहीं अब इसी परिसर में करीब 8 लाख की लागत से बनी 4 एसीआर का भवन भी कटाव के मुहाने पर है. कभी भी पूरी बिल्डिंग पूरी तरह से कोसी में समा सकता है. यह भवन 2007-8 में बनाया गया है. इस विद्यालय में नामांकित छात्र छात्रों की संख्या 276 है.
तीव्र कटाव से लोग दहशत में : उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इस विद्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय कुंजहरा का दो भवन 2018 में कोसी कटाव से विलीन हो चुका है. उस भवन को 2007 में करीब 8 लाख की लागत से बनाया गया था. जबकि दो मंजिला भवन 4 एसीआर भवन जो 2012 में करीब 12 लाख की लागत से बनाया गया था वो भी कोसी नदी में समा चुका है. कमोबेश ये कह सकते हैं कोसी के कटाव के कारण न सिर्फ आमलोगों के घर कोसी में समा जाते हैं बल्कि नौनिहालों का भविष्य भी जमींदोज हो जाता है. क्योंकि भवन के अभाव में उनकी पढ़ाई लंबे समय तक बाधित रहती है.