ETV Bharat / state

खगड़िया: सीने पर हथियार तानकर कारोबारी से लूटपाट - Robbery from businessmen

अपराधी शाम के समय दुकान में घुसे थे. उस वक्त व्यवसायी दुकान बंद कर रहा था. तभी खाद व्यवसायी से अपराधी खरीदारी की बात करने लगे. बात करते-करते अपराधियों ने हथियार निकालकर व्यवसायी के सीने पर तान दिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

खाद व्यवसायी
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 7:58 AM IST

खगड़िया: जिले में गुरुवार को एक खाद व्यवसायी से 21 हजार रुपये और 121 चांदी के सिक्के अपराधी ले उड़े. घटना शहर के एसडीओ रोड की है. जो कि नगर थाना के अंतर्गत आता है. जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.

हथियार के बल पर लूट
स्थानीय लोगों का कहना कि अपराधी शाम के समय दुकान में घुसे थे. उस वक्त व्यवसायी दुकान बंद कर रहा था. तभी खाद कारोबारी से अपराधी खरीदारी की बात करने लगे. बात करते-करते अपराधियों ने हथियार निकालकर व्यवसायी के सीने पर तान दिया, और गल्ले में रखे पैसे मांगने लगे.

पुलिस से बातचीत करता खाद व्यवसायी

पूरा गल्ला ले भागे अपराधी
वहीं, खाद व्यवसायी डर गया और गल्ले की चाबी अपराधियों को दे दी. जिसके बाद अपराधी पूरा गल्ला ही अपने साथ लेकर भाग गए. व्यवसायी के मुताबिक गल्ले में 21 हजार रुपये, 21 चांदी के सिक्के, बैंक पासबुक और साइन किए हुए बैंक चेक रखे हए थे. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

खगड़िया: जिले में गुरुवार को एक खाद व्यवसायी से 21 हजार रुपये और 121 चांदी के सिक्के अपराधी ले उड़े. घटना शहर के एसडीओ रोड की है. जो कि नगर थाना के अंतर्गत आता है. जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.

हथियार के बल पर लूट
स्थानीय लोगों का कहना कि अपराधी शाम के समय दुकान में घुसे थे. उस वक्त व्यवसायी दुकान बंद कर रहा था. तभी खाद कारोबारी से अपराधी खरीदारी की बात करने लगे. बात करते-करते अपराधियों ने हथियार निकालकर व्यवसायी के सीने पर तान दिया, और गल्ले में रखे पैसे मांगने लगे.

पुलिस से बातचीत करता खाद व्यवसायी

पूरा गल्ला ले भागे अपराधी
वहीं, खाद व्यवसायी डर गया और गल्ले की चाबी अपराधियों को दे दी. जिसके बाद अपराधी पूरा गल्ला ही अपने साथ लेकर भाग गए. व्यवसायी के मुताबिक गल्ले में 21 हजार रुपये, 21 चांदी के सिक्के, बैंक पासबुक और साइन किए हुए बैंक चेक रखे हए थे. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

Intro:Body:खगड़िया शहर के एसडीओ रोड से भरे बाजार एक खाद व्यवसाई से हथियार के बल पर गला समेत 21 हजार रुपया और 121 चांदी का सिक्का अपराधी ले उड़े
दरअसल पूरा मामला शहर के बीचो-बीच एसडीएम रॉड का है जो कि नगर थाना के अंतर्गत आता है। बताया जा रहा है कि शाम के समय ग्राहक बंद कर दुकान में अपराधी घुसा है खाद व्यवसाई से खरीदारी की बात करने लगे बात करते हुए अपराधियों ने हथियार निकालकर व्यवसाय के सीने पर तान दिया और गला में रखे हुए पैसे मांगने लगा जिससे खाद में बसाई घर गया और गले की चाबी चाभी अपराधियों को सौंप दिया लेकिन अपराध है गल्ला खोलकर पैसे लूटने के बजाय पूरा गंदा ही अपने साथ ले भागे जिसमें व्यवसाय के मुताबिक 21 हजार रुपया ,21 चांदी का सिक्का और पासबुक के अलावे बैंक चेक जोकि साइन करके रखा हुआ था वह सब ले उड़े वहीं पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दियाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.