खगड़िया: जिले में प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के संयोजक नागेंद्र सिंह त्यागी और जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने मुकुल यादव के आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान एसोसिएशन ने कहा कि अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन की अवधि में सभी प्रकार के स्कूल फी माफ हो.
फीस माफी को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन
जिले में फीस माफी को लेकर अभिभावकों ने कहा कि लॉकडउन अवधि में स्कूल पूरी तरह बंद था, तो फिर किस बात की फी वसूली की जा रही है. वहीं एसोसिएशन के नेता ने कहा कि स्कूल में बच्चे शिक्षक के सामने पढ़ाई नहीं करते हैं, तो शिक्षक की अनुपस्थिति में बच्चे कितना पढ़ाई करते होंगे, ये तो पढ़ाने वाले शिक्षक ही जानते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधक सिर्फ इतना जानता है कि बच्चा पढ़ें न पढ़े, उन्हें सिर्फ स्कूल फी से मतलब है.
छात्र और अभिभावकों का आर्थिक शोषण
अभिभावकों ने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधक शिक्षा में सिर्फ व्यापार की बात करेंगे तो, हम अभिभावक भी ग्राहक के रूप में सामग्री और सामग्री की गुणवत्ता की बात करेंगे. वहीं मोटी रकम ऐंठने वाले एसएलडीएवी, रोज बड्स स्कूल, संत जेवियर्स, होली गेंगेज जैसे शिक्षा का व्यवसाय करने वाले शिक्षक स्कूली छात्र और अभिभावक का मानसिक एवं आर्थिक शोषण करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल फी प्रबंधक के तानाशाही रवैया बर्दाश्त की सीमा पार कर चुकी है. इसके लिए अभिभावक एसोसिएशन ने स्कूल प्रबंधक को 72 घंटे का चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 4-5 लुटेरे शिक्षण संस्था को फीस माफी की घोषणा नहीं करेगी तो, सभी लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.