खगड़िया: लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पटना समेत बिहार के तमाम जिलों में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने पारण किया. छठ महापर्व को लेकर बिहार में उत्साह का माहौल था. आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन हुआ.
लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य
शहरी इलाकों के साथ साथ अगुवानी गंगा तट समेत सम्पूर्ण जिले में लोगों ने आस्था और उत्साह से पूजा अर्चना की. जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी प्रमुख छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
हालांकि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई अपील का लोगों कोई असर नहीं देखा गया और हर घाट पर आस्था में डूबे भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की बातों को नजर अंदाज कर पूजा अर्चना किया.