खगड़िया: मंगलवार को मध्यविद्यालय शर्मा टोला मोहनिया के प्रधानाध्यापक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला कार्यालय में प्रिंसिपल के खिलाफ आवेदन दिया.
आरोपी प्रिंसिपल का नाम जय जयराम यादव बताया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक प्रधानाध्यापक कभी स्कूल नहीं जाते हैं, कभी विद्यालय खुलता ही नहीं है. साथ ही प्रिंसिपल छात्रवृति और मध्यान भोजन के पैसे का निजी इस्तेमाल करते हैं. ग्रामीणों ने पहले जिला समाहरणालय में बवाल काटा. फिर जिलाधिकारी से मिलकर लिखित आवेदन दिया.
स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल उनके घर में बना है. लेकिन, वे आए दिन खगड़िया में ही रहते हैं. कभी विद्यालय नहीं जाते हैं और ना ही विद्यालय नियमित रूप से संचालित होता है. उन्होंने डीएम को पत्र लिखा है. डीएम ने उन्हें जांच का आश्वासन भी दिया है.