खगड़िया: गुरुवार को पप्पू यादव जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे पर बीजेपी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो राम और हनुमान भी बीजेपी के नहीं रहे. जिस तरह से बीजेपी ने राम और हनुमान के नाम का इस्तेमाल किया है. वो भी सिर्फ नफरत फैलाने के लिए है.
'हनुमान ने आम आदमी पार्टी का दिया साथ'
पप्पू यादव ने कहा कि मंगलवार के दिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आए. लेकिन हनुमान ने बीजेपी का साथ न देकर आम आदमी पार्टी का साथ दिया. वहीं बिहार की राजनीति पर बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से बिहार के लोगों ने लालू यादव को नकारा है, वैसे ही नीतीश कुमार को इस चुनाव में नकारेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने युवराज को मुख्यमंत्री बनाने का जो सपना देख रहे हैं, वो अब पूरा होने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें: खगड़िया: भीख मांगकर परिवार चलाने को मजबूर था दिव्यांग, 'जीविका' ने बदली परिवार की तकदीर
सरकार बनाने में समर्थन दें लालू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव को सरकार बनाने में समर्थन देना चाहिए और किसी और को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना चाहिए. वहीं उन्होंने कन्हैया कुमार, प्रशांत किशोर और आरजेडी नेता रघुवंश सिंह को भी साथ आने का न्योता दिया. पप्पू यादव ने कहा कि अगर ये सभी लोग एक साथ आ जाते हैं तो बिहार को एक नया विकल्प मिल जायगा.