खगड़ियाः बिहार में हमेशा अपने काम और बयानबाजी से चर्चा में रहने वाले पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने अजीब बयान दिया है. खगड़िया में ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका दुर्भाग्य है कि वह बिहार में पैदा हुए हैं. यहां काम करने वालों की दूर-दूर तक कदर नहीं है. इस दौरान वह बिहारवासियों से भी काफी नाराज दिखे और कहा कि मुझे इन लोगों से पीड़ा होती है.
बिहार को एक नए विकल्प की जरूरत
ईटीवी भारत से खास बातचीत में जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने कहा अब बिहार को एक नए विकल्प की जरूरत है. बिहार को अब एक नए विकल्प की जरूरत है, एक ऐसा चेहरा जो ईमानदार हो. लोग उसको पसदं करें. नीतीश कुमार एक परिवार का डर दिखाकर इतने लंबे समय से टिके हुए हैं.
बिहार की जनता से नाराज हैं पप्पू यादव
जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने ये भी कहा कि बिहार में मेरा जन्म हुआ, ये मेरा दुर्भाग्य है, क्योंकि जिस तरह से जेएनयू में हमला हुआ और पूरा देश रात में 12 बजे उनके साथ खड़ा हो गया. लेकिन बिहार में एक छोटी सी हलचल भी नहीं हुई. इस बात को लेकर वह बिहार की जनता से काफी दुखी दिखे. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बार बिहार की जनता नीतीश कुमार को एक्सेप्ट नहीं करेगी, तो उन्होंने कहा कि मुझे बिहार की जनता के बारे में कुछ नहीं कहना है.
ये भी पढ़ेंः काष्ठ आधारित उद्योगों के लिए नया विधेयक लाएगी बिहार सरकार
'मैंने चुनौती को अवसर में बदल दिया'
जब उनसे पूछा गया कि यही बिहार की जनता जब पानी में डूबी हुई थी, उनको वहां से निकालकर और खाना पहुंचाकर आपने खूब वाहवाही लूटी थी. इस पर उन्होंने कहा कि ये काम तो नीतीश कुमार का था. लेकिन उन्होंने नहीं किया. मैंने चुनौती को अवसर में बदल दिया और लोगों की मदद की. वो मेरा नजरिया है. जरूरी नहीं कि बिहार का हर कोई एक तरह से सोंचे.
सभा को संबोधित करने पहुंचे थे खगड़िया
बता दें कि जाप सुप्रीमों पप्पू यादव एक सभा को संबोधित करने खगड़िया आए थे. जहां उन्होंने ने ईटीवी भारत से आगमी चुनाव को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों पर निशाना साधा. इतना ही नहीं वह बिहार की जनता से भी काफी दुखी दिखे और यहां तक कह दिया कि उन्हें अपने बिहार में जन्म होने का दुख है.