खगड़िया: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में बदमाशों ने 70 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने वृद्धा के घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
कोठिया गांव में उस समय सनसनी का माहौल पसर गया, जब यहां बदमाशों ने वृद्ध रजिया देवी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने वृद्धा की हत्या के मामले के पीछे का कारण पुरानी दुश्मनी बताया है. जानकारी मुताबिक, वृद्धा के घर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोला था.
तीन गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद छापेमारी शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. दूसरी ओर इलाके में तनाव की स्थिति व्याप्त है.