खगड़िया: काफी दिनों तक जिला ग्रीन जोन में शामिल था, लेकिन अब यहां आकड़ा हजार के पार पहुंच चुका है. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अब आम और खास सभी इसके चपेट में आ रहे हैं. पहले कई पुलिसकर्मी इसके चपेट में आए, फिर सदर डीएसपी और अब गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी भी पॉजिटिव हो चुके हैं.
सीपीआई नेता की हालत बताई जा रही है नाजुक
जिले में राजनीतिक लोग भी इस से अछूते नहीं हैं. खगड़िया के कौरव नगर सभापति और वर्तमान नगर सभापति कोरोना पॉजिटिव हो कर ठीक हो चुके हैं, तो वहीं अब सीपीआई के राज्य सचिव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और पटना ऐम्स में भर्ती हैं. सीपीआई नेता की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.
जिले में 5 लोगों की कोरोना से हुई है मौत
कुल अब तक 1018 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिला प्रसाशन और जिला वासियों के लिए राहत की बात है की 720 पॉजिटिव व्यक्ति पहले कोरोना को मात दे कर घर वापस लौट चुके हैं, जबकि 340 कोरोना मरीज वर्तमान समय में इलाजरत है. वंही 5 लोगो की मौत भी हो चुकी हैं.