ETV Bharat / state

दिल्ली से नीति आयोग की टीम पहुंची खगड़िया, कर रही विकास व्यवस्था की जांच

नीतिआयोग टीम के अधिकारी सास्वत मिश्रा ने बताया कि हम सिर्फ इसलिए आये हैं, ताकि यहां देख सके कि कैसे और किस रास्ते विकास सम्भव है. उन्होंने कहा कि एक आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि उसमें शौचालय ही नहीं है. जब आंगनबाड़ी अधिकारी से बात की तो जानकारी मिली की इसके लिए आवेदन डाल दिया गया है.

दिल्ली से नीतिआयोग की टीम पहुंची खगड़िया
policy commission
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 1:56 PM IST

खगड़िया: जिले में दिल्ली से 2 दिवसीय जांच के लिए नीति आयोग की टीम पहुंची. यह टीम शिक्षा,स्वास्थ्य और आर्थिक जांच करेगी. इसके बाद विकास में हो रही देरी की जांच कर रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी.

दिल्ली से नीतिआयोग की टीम पहुंची जांच को
दरअसल, खगड़िया जिले में विकास को लेकर काम किया जा रहा है. इसकी ही जांच करने सोमवार को दिल्ली से नीति आयोग की टीम अस्पताल, अनागनबाड़ी और विद्यालय पहुंची. जहां उन्होंने जांच की और रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ ले गयी. यह टीम रिपोर्ट तैयार करने के बाद उसे केंद्र सरकार और फिर नीति आयोग विभाग को सौपेंगी.

दिल्ली से नीतिआयोग की टीम पहुंची खगड़िया

जांच की रिपोर्ट भेजेंगे केंद्र को
नीति आयोग टीम के अधिकारी सास्वत मिश्रा ने बताया कि हम सिर्फ इसलिए आये हैं, ताकि यहां देख सके कि कैसे और किस रास्ते विकास सम्भव है. उन्होंने कहा कि एक आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि उसमें शौचालय ही नहीं है. जब आंगनबाड़ी अधिकारी से बात की तो जानकारी मिली की इसके लिए आवेदन डाल दिया गया है. सास्वत मिश्रा ने बताया कि यहां के स्थानीय अधिकारी कुछ छिपा नहीं रहे थे बल्कि उन्होंने अपनी सारी परेशानी के बारे में बताया है. हम अन्य जगहों पर भी जांच करेंगे.

policy commission
करेगी विकास व्यवस्था की जांच

खगड़िया: जिले में दिल्ली से 2 दिवसीय जांच के लिए नीति आयोग की टीम पहुंची. यह टीम शिक्षा,स्वास्थ्य और आर्थिक जांच करेगी. इसके बाद विकास में हो रही देरी की जांच कर रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी.

दिल्ली से नीतिआयोग की टीम पहुंची जांच को
दरअसल, खगड़िया जिले में विकास को लेकर काम किया जा रहा है. इसकी ही जांच करने सोमवार को दिल्ली से नीति आयोग की टीम अस्पताल, अनागनबाड़ी और विद्यालय पहुंची. जहां उन्होंने जांच की और रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ ले गयी. यह टीम रिपोर्ट तैयार करने के बाद उसे केंद्र सरकार और फिर नीति आयोग विभाग को सौपेंगी.

दिल्ली से नीतिआयोग की टीम पहुंची खगड़िया

जांच की रिपोर्ट भेजेंगे केंद्र को
नीति आयोग टीम के अधिकारी सास्वत मिश्रा ने बताया कि हम सिर्फ इसलिए आये हैं, ताकि यहां देख सके कि कैसे और किस रास्ते विकास सम्भव है. उन्होंने कहा कि एक आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि उसमें शौचालय ही नहीं है. जब आंगनबाड़ी अधिकारी से बात की तो जानकारी मिली की इसके लिए आवेदन डाल दिया गया है. सास्वत मिश्रा ने बताया कि यहां के स्थानीय अधिकारी कुछ छिपा नहीं रहे थे बल्कि उन्होंने अपनी सारी परेशानी के बारे में बताया है. हम अन्य जगहों पर भी जांच करेंगे.

policy commission
करेगी विकास व्यवस्था की जांच
Intro:खगडिया में दो दिवसीय जांच दौरे पर देल्ही से नीतिआयोग की टीम पहुचीं है जो कि शिक्षा,स्वास्थ्य व आर्थिक जांच कर रही है।


Body:खगडिया में दो दिवसीय जांच दौरे पर दिल्ली से नीतिआयोग की टीम पहुचीं है जो कि शिक्षा,स्वास्थ्य व आर्थिक जांच कर रही है।
आप को बता दे कि खगड़िया देश के 155 पिछड़े जिला में शामिल है जिसके वजह से नीतिआयोग की टीम खगडिया में विकाश के रास्ते को देखने आई है कि कैसे यंहा पर विकाश सम्भव हो सकता है,कमी कंहा है,सुविधा क्या है ये सब जांच पड़ताल के बाद नीतिआयोग कि टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी जिसको केंद्र सरकार व नीतिआयोग को देगी ताको वो देख सके कि खगडिया में और क्या किया जा सकता है।
आज सुबह से अस्पताल,अनागनबाड़ी और विद्यालयों में जा कर नीतिआयोग की टीम अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है और रिपोर्ट तैयार कर रही है।
नीतिआयोग से आये अधिकारी सास्वत मिश्रा ने मीडया से बात करते हुए बताया कि हम सिर्फ इसलिए आये ताकि यंहा देख सके कि कैसे और किस रास्ते विकाश सम्भव है।एक अनागनबाड़ी निरक्षण करने के बाद पता चला कि उसमें शौचालय ही नही इस से जुड़े सवाल पर सास्वत मिश्रा ने बताया कि यंहा के अस्थनीय अधिकारी छिपा नही रहे थे बल्कि जब मैंने पूछा कि शौचालय क्यों नही है तो उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन दिया जा चुका है बहुत जल्द शौचालय बन जायगा।
बाइट-सास्वत मिश्रा, नीतिआयोग टीम के अधिकारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.