खगड़िया: जिले में दिल्ली से 2 दिवसीय जांच के लिए नीति आयोग की टीम पहुंची. यह टीम शिक्षा,स्वास्थ्य और आर्थिक जांच करेगी. इसके बाद विकास में हो रही देरी की जांच कर रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी.
दिल्ली से नीतिआयोग की टीम पहुंची जांच को
दरअसल, खगड़िया जिले में विकास को लेकर काम किया जा रहा है. इसकी ही जांच करने सोमवार को दिल्ली से नीति आयोग की टीम अस्पताल, अनागनबाड़ी और विद्यालय पहुंची. जहां उन्होंने जांच की और रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ ले गयी. यह टीम रिपोर्ट तैयार करने के बाद उसे केंद्र सरकार और फिर नीति आयोग विभाग को सौपेंगी.
जांच की रिपोर्ट भेजेंगे केंद्र को
नीति आयोग टीम के अधिकारी सास्वत मिश्रा ने बताया कि हम सिर्फ इसलिए आये हैं, ताकि यहां देख सके कि कैसे और किस रास्ते विकास सम्भव है. उन्होंने कहा कि एक आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि उसमें शौचालय ही नहीं है. जब आंगनबाड़ी अधिकारी से बात की तो जानकारी मिली की इसके लिए आवेदन डाल दिया गया है. सास्वत मिश्रा ने बताया कि यहां के स्थानीय अधिकारी कुछ छिपा नहीं रहे थे बल्कि उन्होंने अपनी सारी परेशानी के बारे में बताया है. हम अन्य जगहों पर भी जांच करेंगे.