ETV Bharat / state

Khagaria Crime : चलती ट्रेन में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, खगड़िया मेमू ट्रेन में वारदात - समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड

बिहार के खगड़िया में चलती ट्रेन में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर है. वारदात इमली स्टेशन के आसपास की है. युवक को जख्मी हालत में खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Khagaria Crime
Khagaria Crime
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 6:31 PM IST

चलती ट्रेन में युवक को मारी गोली

खगड़िया: बिहार में हौसलाबुलंद बदमाशों ने चलती ट्रेन में युवक को गोली मार दी. समस्तीपुर- खगड़िया रेल खंड पर बखरी-सलोना और इमली स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में एक युवक से 4 बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया , जिसका युवक ने विरोध किया. बदमाशों और युवक के बीच में काफी देर तक तू-तू मैं-मैं होती रही और अंत में मोबाइल छीनने के लिए बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. इसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. मौके से अपराधी भाग निकले.

ये भी पढ़ें- अपराधियों को नहीं कानून का भय, बिहार में पहले कभी ऐसा नहीं देखा- बेगूसराय गोलीकांड पर पूर्व DGP अभयानंद

चलती ट्रेन में युवक को मारी गोली: बाद में सह यात्रियों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई और युवक को इलाज के लिए खगड़िया में उतारा गया. घायल युवक का घर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अंतर्गत फतेहपुर गांव में है. युवक किशनगंज जाने के लिए घर से निकला था. घायल 17 वर्षीय युवक नयन कुमार ने बताया कि बेगूसराय के बखरी सलोना स्टेशन पर चार बदमाश चढ़े और उसे पहले बात में उलझाया. मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे और फिर गोली मार दी.

"जैसे ही अगला स्टॉप आने वाला था बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जैसे ही ट्रेन इमली स्टेशन के पास पहुंची मुझे गोली मार कर मोबाइल छीन लिया."- नयन कुमार, जख्मी युवक

यात्रियों में हड़कंप: लड़का ट्रेन पकड़कर खगड़िया आ हा था इसी बीच बखरी और इमली स्टेशन के बीच 4 बदमाश मोबाइल लूटने लगे. मोबाइल लूट का लड़के ने विरोध किया तो उसे गोली मारकर मोबाइल छीन लिया. वारदात होते ही ट्रेन के अंदर यात्री दहशत में आ गए. फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी कौन हैं? कहां के रहने वाले है सुराग तलाशने में जुटी है.

चलती ट्रेन में गोलीकांड: इस मामले में जीआरपी ने कुछ भी सूचना देने से इंकार कर दिया है. बता दें कि ट्रेन में डकैती की नीयत से अपराधी दाखिल हुए थे लेकिन जब नयन कुमार ने इसका विरोध किया तो उसके शरीर में गोली दाग दी. बदमाशों ने उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया और चलते बने. इस वारदात से यात्रियों में दहशत है. रेल पुलिस का खौफ अपराधियों पर नहीं है. यही वजह है कि इस तरह की वारदात पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है.

चलती ट्रेन में युवक को मारी गोली

खगड़िया: बिहार में हौसलाबुलंद बदमाशों ने चलती ट्रेन में युवक को गोली मार दी. समस्तीपुर- खगड़िया रेल खंड पर बखरी-सलोना और इमली स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में एक युवक से 4 बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया , जिसका युवक ने विरोध किया. बदमाशों और युवक के बीच में काफी देर तक तू-तू मैं-मैं होती रही और अंत में मोबाइल छीनने के लिए बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. इसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. मौके से अपराधी भाग निकले.

ये भी पढ़ें- अपराधियों को नहीं कानून का भय, बिहार में पहले कभी ऐसा नहीं देखा- बेगूसराय गोलीकांड पर पूर्व DGP अभयानंद

चलती ट्रेन में युवक को मारी गोली: बाद में सह यात्रियों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई और युवक को इलाज के लिए खगड़िया में उतारा गया. घायल युवक का घर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अंतर्गत फतेहपुर गांव में है. युवक किशनगंज जाने के लिए घर से निकला था. घायल 17 वर्षीय युवक नयन कुमार ने बताया कि बेगूसराय के बखरी सलोना स्टेशन पर चार बदमाश चढ़े और उसे पहले बात में उलझाया. मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे और फिर गोली मार दी.

"जैसे ही अगला स्टॉप आने वाला था बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जैसे ही ट्रेन इमली स्टेशन के पास पहुंची मुझे गोली मार कर मोबाइल छीन लिया."- नयन कुमार, जख्मी युवक

यात्रियों में हड़कंप: लड़का ट्रेन पकड़कर खगड़िया आ हा था इसी बीच बखरी और इमली स्टेशन के बीच 4 बदमाश मोबाइल लूटने लगे. मोबाइल लूट का लड़के ने विरोध किया तो उसे गोली मारकर मोबाइल छीन लिया. वारदात होते ही ट्रेन के अंदर यात्री दहशत में आ गए. फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी कौन हैं? कहां के रहने वाले है सुराग तलाशने में जुटी है.

चलती ट्रेन में गोलीकांड: इस मामले में जीआरपी ने कुछ भी सूचना देने से इंकार कर दिया है. बता दें कि ट्रेन में डकैती की नीयत से अपराधी दाखिल हुए थे लेकिन जब नयन कुमार ने इसका विरोध किया तो उसके शरीर में गोली दाग दी. बदमाशों ने उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया और चलते बने. इस वारदात से यात्रियों में दहशत है. रेल पुलिस का खौफ अपराधियों पर नहीं है. यही वजह है कि इस तरह की वारदात पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है.

Last Updated : Feb 17, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.