खगड़िया: महिलाओं से बढ़ती घटनाएं एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. इसको लेकर खगड़िया में एक नई पहल की शुरुआत की गई है. जिले की छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे लड़कियां सशक्त भी हो रही हैं.
जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तरफ से लड़कियों को मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण दी जा रही है. जिले के विभन्न स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को इसकी प्रशिक्षण दी जा रही है. इससे लड़कियां किसी परिस्थिति में इसका उपयोग कर खुद की रक्षा कर सकेंगी. प्रशिक्षण मिलने से छात्राओं में खुशी भी है.
ये भी पढ़ें: निर्भया केस : पटियाला हाउस कोर्ट में 7 जनवरी तक सुनवाई टली
'खुद ही रक्षा कर सकती हैं'
छात्राओं का कहना है कि आए दिन मनचले छेड़खानी करते रहते हैं. साथ ही वर्तमान समय में महिलाओं के प्रति हिंसक घटनाएं बढ़ गई है. मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण से हम मजबूत होंगे. किसी परिस्थिति में इसका उपयोग कर खुद की रक्षा कर सकते हैं. वहीं, प्रशिक्षण शिक्षक भानु प्रकाश सोनी का कहना है कि किसी से हादसे के बाद लोग लड़कों पर उतरते हैं. लेकिन आज लड़कियों को मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण जरूरत है. इससे वे खुद ही रक्षा कर सकती हैं.