ETV Bharat / state

खगड़िया: सिरफिरे युवक की खौफनाक हरकत, जाते-जाते बची जान - electric wire on train roof

मामला मानसी-सहरसा रेलखंड के फनगो हाल्ट का है. यहां युवक ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़कर बिजली के तार को पकड़ लिया. कुछ ही देर में वह झुलसकर नीचे गिर गया.

कैमरे में कैद हुई वारदात
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 9:40 PM IST

खगड़िया: जिले में एक युवक के पागलपन ने उसे मौत के मुंह में डाल दिया. यहां एक सरफिरा युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया और तार पकड़कर झूलने लगा. वारदात देख आसपास के लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया. इससे पहले की लोग उसे नीचे उतारते, तार से चिंगारी निकली और पलक झपकते ही युवक झुलसकर गिर गया.

कैमरे में कैद हुई घटना

पूरा मामला
मामला मानसी-सहरसा रेलखंड के फनगो हाल्ट का है. जहां अमृतसर से सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस जैसे ही फनगो हाल्ट के पास रुकी, वैसे ही एक युवक ट्रेन के इंजन के उपर चढ़ गया. वहां खड़ा होकर बिजली के तार को हिलाने लगा. इसी दौरान तार से आग की लपटें निकली और युवक नीचे गिर गया.

जान बचाने के लिए ट्रेन पर चढ़ा
लोगों ने पीड़ित को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. युवक का नाम श्रवण कुमार बताया जा रहा है. इलाज करा रहे इस युवक ने बताया कि उसका भाई उसकी जान लेने को आतुर था. जिसकी खबर उसे पहले ही लग गई और वह अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन पर चढ़ गया. फिलहाल, युवक खतरे से बाहर है.

खगड़िया: जिले में एक युवक के पागलपन ने उसे मौत के मुंह में डाल दिया. यहां एक सरफिरा युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया और तार पकड़कर झूलने लगा. वारदात देख आसपास के लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया. इससे पहले की लोग उसे नीचे उतारते, तार से चिंगारी निकली और पलक झपकते ही युवक झुलसकर गिर गया.

कैमरे में कैद हुई घटना

पूरा मामला
मामला मानसी-सहरसा रेलखंड के फनगो हाल्ट का है. जहां अमृतसर से सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस जैसे ही फनगो हाल्ट के पास रुकी, वैसे ही एक युवक ट्रेन के इंजन के उपर चढ़ गया. वहां खड़ा होकर बिजली के तार को हिलाने लगा. इसी दौरान तार से आग की लपटें निकली और युवक नीचे गिर गया.

जान बचाने के लिए ट्रेन पर चढ़ा
लोगों ने पीड़ित को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. युवक का नाम श्रवण कुमार बताया जा रहा है. इलाज करा रहे इस युवक ने बताया कि उसका भाई उसकी जान लेने को आतुर था. जिसकी खबर उसे पहले ही लग गई और वह अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन पर चढ़ गया. फिलहाल, युवक खतरे से बाहर है.

Intro:खगड़िया - ट्रेन की छत पर खड़े होकर हंगामा करते युवक का मामलाBody:खगड़िया
एक युवक का पागलपन, ट्रैन के छत से बिजली का तार पकड़ किया हंगामा, आग की लपटों के साथ हुआ जख्मी..
एक युवक का पागलपन ने उसे मौत मुंह मे डाल दिया है। युवक ने पहले ट्रैन के छत पर चढ़ा। फिर छत से खड़ा होकर बिजली का वायर पकड़कर झूलने लगा। इसी दौरान बिजली के तार से चिंगारी निकली और युवक झुलस कर गिर गया।फिलहाल युवक खगड़िया सदर अस्पताल में इलाजरत है।मामला मानसी -सहरसा रेलखंड के फ़नगों होल्ट की है ।जंहा आज अमृतसर से सहरसा जा रही जनसेवा एकप्रेस जैसे ही फ़नगो होल्ट के पास रुकी ।वैसे ही एक अज्ञात युवक ट्रेन के इंजन के उपर चढ़ गया। और खड़ा होकर बिजली के तार को हिलाने लगा। होल्ट पर मौजूद लोग उसे रोक रहे थे।लेकिन वह युवक अपने धुन में रमा था ।इसी दौरान वायर से आग की लपटें निकली है।और युवक आग की लपटों के साथ नीचे गिर जाता है।खगड़िया सदर अस्पताल में इलाजरत युवक का कहना है कि उसका नाम श्रवण कुमार व सहरसा के नवहट्टा का रहने वाला है। युवक ने अपने भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई आज उसका ट्रैन में हत्या करने वाला था।इसलिए वह ट्रैन के छत पर चढ़कर अपना जान बचाया।
हालांकि इलाजरत श्रवण कुमार अब खतरे से बाहर है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.