खगड़िया: महागठबंधन के बिहार बंद का खगड़िया में भी असर दिखा. कांग्रेस,वामदल सहित कई किसान संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया जिसके कारण जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बंद का व्यापक असर देखने को मिला.
बंद समर्थक सुबह 7:00 बजे से ही लाठी-डंडे से लैस होकर सड़कों पर उतर आए और NH-31 सहित सहायक सड़कों को जाम कर दिया. जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड, राजेंद्र चौक, बलुआही बस स्टैंड सहित अन्य इलाकों में सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थक सड़क पर नारेबाजी करते देखे गए. एक तरफ राजद और कांग्रेस के समर्थक विधायकों की हुई पुलिस पिटाई पर कार्रवाई की मांग समेत पुलिस कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे. वहीं वामदल और किसान संगठन केंद्र सरकार से कृषि कानून रद्द करने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- ये क्या! विरोध प्रदर्शन में विपक्ष ने बच्चों को भी किया शामिल
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने बताया कि जिस तरीके से बिहार सरकार ने नया पुलिस कानून विपक्ष को धोखे में रखकर लाठी के जोर पर पास करवाया है यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस कानून को पास करवाने के पहले सर्वदलीय बैठक करनी थी जो नीतीश कुमार ने नहीं किया और विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया तो उन्हें पुलिस के द्वारा विधानसभा में पिटवाया गया.