खगड़िया: बिहार के खगड़िया में शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) की जा रही है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में खगड़िया पुलिस ने ट्रक सहित विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी (Liquor Recovered In Khagaria) है. हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी और चालक मौके से फरार होने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें - दूध की आड़ में अवैध धंधा.. मिल्क वाहन से बरामद हुए 50 कार्टन शराब
ट्रक से 150 पेटी शराब बरामद: मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भदास गांव का है. यहां पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 लाख मूल्य के 150 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इस साथ ही पुलिस ने एक ट्रक और दो पिकअप वाहन भी जब्त किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस को आते देख सभी शराब तस्कर और गाड़ी चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, अवैध शराब की यह खेप चंड़ीगढ़ से बिहार के खगड़िया के (Liquor smuggling from Haryana to Bihar) भदास गांव में ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें - LPG सिलेंडर में शराब की खेप, तस्करी का नया जुगाड़ देख आप भी रह जाएंगे दंग
खगड़िया मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष जेपी यादव ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देर रात लगभग दो बजे भदास गांव के वहियार में भारी मात्रा मे शराब की खेप पहुंची है. जहां से पूरे जिले में शराब के डिस्ट्रीब्यूटर हो रहा है. इस सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भदास वहियार पहुंची. जहां जांच के क्रम में देखने को मिला की ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब के कार्टन को छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक ट्रक और दो छोटे पिकअप गाड़ी को जब्त किया.
यह भी पढ़ें - शराबबंदी वाले बिहार में देखिए कैसे तय हो रहे हैं बोतल के रेट.. देखें VIDEO
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP