खगड़िया: बिहार के खगड़िया में गेंगेज (Khagaria Blood Donation Camp) पब्लिक स्कूल परिसर में ह्यूमिनिटी रविवार को ह्यूमिनिटी ब्लड डोनर ग्रुप के चतुर्थ वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध कृष्णा बम और खगरिया के डीएम आलोक रंजन घोष के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर किया गया. रक्तदान शिविर में 111 लोगों ने अपना रक्तदान किया.
ये भी पढ़ें : Ramcharitmanas Controversy: खगड़िया सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पर परिवाद दायर
कृष्णा बम की उपस्थिति से लोग काफी उत्साहित : ब्लड डोनर ग्रुप के द्वारा चतुर्थ वर्षगांठ पर कार्यक्रम बेहद खास रहा. खास इसलिए क्योंकि मुख्य अतिथि के रूप में लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था की केंद्र रही कृष्णा बम की उपस्थिति से लोग काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कृष्णा बम और खगरिया के डीएम आलोक रंजन घोष ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया.
संचालकों को किया गया सम्मानित : बिहार के विभिन्न जिलों से आए ब्लड डोनर ग्रुप के सदस्यों और संचालकों को मंच पर सम्मानित किया गया. साथ ही रक्तदान करने वाले तमाम लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शहर के तमाम प्रमुख व्यवसाई,आईएमए से जुड़े डॉक्टर और मीडिया कर्मी आदि मौजूद थे.
"ह्यूमिनिटी ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम काफी सराहनीय है. लोगों को जीवन में सुविधानुसार जरूर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जिंदगी सुरक्षित हो सके." -आलोक रंजन घोष, डीएम
ब्लड डोनर ग्रुप बीते 4 वर्षों से सक्रिय : ह्यूमिनिटी ब्लड डोनर ग्रुप के मन्नू सिंह और नवीन गोयनका ने बताया कि ह्यूमिनिटी ब्लड डोनर ग्रुप बीते 4 वर्षों से सक्रिय रूप से कार्यरत हैं जिसको लेकर ग्रुप से जुड़े तमाम लोग शारीरिक,आर्थिक और मानसिक रूप से लोगों की सेवा में तत्पर रहे हैं. कोरोना संक्रमण का काल हो या दुर्घटनाओं या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीज, जब भी खून के अभाव में बीमारियों की जान पर बन आती है तो ह्यूमिनिटी ब्लड डोनर ग्रुप को ही लोग याद करते हैं.