खगड़िया: जिले में बुधवार को किसान संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. बता दें कि किसान समिति ने 8 प्रमुख मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने एमएस स्वामिनाथन रिपोर्ट भी लागू करने की मांग की.
स्वामिनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग
किसान समिति कार्यकर्ताओं ने सरकार से एमएस स्वामिनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग की. साथ ही किसानों ने 8 मुख्य मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. जिनमें खेत में हुए जलजमाव दूर करने के साथ ही किसानों को पानी और कृषि दवाओं को समय पर उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख थी.
'किसान समस्या से कराया अवगत'
मौके पर किसान संघर्ष समिति संयोजक जगदीश चन्द्र बसु ने केंद्र और बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार बनते ही लोग सारे वादे भूल जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कई बार प्रशासन को किसान समस्या से अवगत कराया, लेकिन हर बार सरकार ने हमें अनसुना कर दिया. इस वजह से हम लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. साथ ही चेतावनी देते हुए समिति संयोजक ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर हम लोग जिले में भारी संख्या में प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.