खगड़िया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद ना तो शराब बेचने वालों की कमी है और ना पीने वालों की. ताजा घटना में खगड़िया में आईटीबीपी जवान को शराब के साथ गिरफ्तार (ITBP Jawan Arrested with Liquor) किया गया है. जवान के पास से 8 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली
दरअसल, चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आईटीबीपी के जवान को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आईटीबीपी जवान खगड़िया जिले के मोरकाही थाना का माड़र निवासी बताया जा रहा है.
आईटीबीपी जवान का नाम ललन कुमार है. जवान यूपी के बरेली से खगड़िया के माड़र गांव छुट्टी में आ रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रेन से उतरकर जवान जैसे ही ऑटो से माड़र के लिए निकलने लगा, वैसे ही गोशाला रोड में चित्रगुप्त नगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार आईटीबीपी जवान को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-
'आईटीबीपी जवान से शराब बरामद की गई है. आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है.' - संजीव कुमार, थानाध्यक्ष
शराब के साथ गिरफ्तार जवान ललन कुमार ने बताया कि वह यूपी के बरेली में आईटीबीपी के 7th बटालियन में तैनात है.
'शनिवार को बरेली से चला था. कैंटीन से उसने अपने रिटायर्ड फौजी पिता के लिए शराब ली थी. वह और उसके पिता फौज से संबंध रखते हैं. ऐसे में खुद के लिए शराब लाना भी बिहार में गलत ठहराया जा रहा है.' - ललन कुमार, आईटीबीपी जवान
ये भी पढ़ें- बोले कांग्रेस MLC- 'मांझी ने खुले मंच से ब्राह्मणों को दी है गाली, CM तुरंत करें कार्रवाई'
ये भी पढ़ें- कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP