खगड़िया: जिले में नए एसपी के रूप में तैनात किए गए अमितेश कुमार के नेतृत्व में खगड़िया जिला पुलिस के हौसले बुलंद है, जिस वजह से जिले में पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को अलौली थाना इलाके के छिलकोरी गांव में पति-पत्नी के द्वारा संचालित मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
नए एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस हुई सख्त
बता दें कि अपराध ग्रस्त खगड़िया जिले में नए पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के नेतृत्व में खगड़िया जिला पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना इलाकों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, तो वहीं, एसपी के निर्देश पर लंबे समय से फरार मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं, अवैध हथियार के कारोबारियों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है, जिसको लेकर बीते एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने कई उपलब्धि हासिल की है.
भारी मात्रा में हथियारों के साथ 2 गिरफ्तार
इसी कड़ी में आज अलौली थाना इलाके के बहादुर पुर पिकेट अंतर्गत छिलकोरी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहां पति पत्नी के द्वारा मिलकर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, जिस की सप्लाई दूर दूर तक होती थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टे, एक अर्ध निर्मित कट्टा, दो बॉडी प्रोटेक्टर, 29 राउंड गोली और बड़ी संख्या में हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया है.
अवैध हथियार कारोबारियों और शराब माफियाओं पर हो रही कार्रवाई
इस बाबत एसडीपीओ आलोक रंजन ने बताया यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. सदर एसडीपीओ के मुताबिक पुलिस अवैध हथियारों और शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, साथ ही ऐसे अपराधियों पर भी नकेल कसी जा रही है, जो अभी तक पुलिस की आंख में धूल झोंक कर बचने का प्रयास कर रहे थे.
अवैध हथियार कारोबारियों में मची खलबली
बहरहाल जो भी हो पहले मुफस्सिल थाना इलाके में खगड़िया पुलिस और एसटीएफ के द्वारा गन फैक्ट्री का उद्भेदन और अब अलौली थाना इलाके के छिलकोरी गांव में पुलिस को मिली इस उपलब्धि से अवैध हथियार के कारोबारियों में खलबली मची है. वहीं, खगड़िया पुलिस के तेवर काफी सख्त है.