खगड़िया: जिले के सविंदा स्वास्थ्य कर्मी राज्य सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों की कई मांगे हैं, जो राज्य सरकार पूरी नहीं कर रही है. बताया जाता है कि कई सालों से स्वास्थ्य कर्मी राज्य सरकार से अपनी मांग करते आ रहे हैं.
कोविड-19 मामले में सरकार ने कहा था कि सविंदा स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीना की सैलरी बोनस के रूप में दी जायेगी. जो कि अब तक नहीं दी गई है. वहीं, नियमित करने की मांग इनकी मुख्य मांग में से एक है.
अस्पताल प्रबंधक ने दी जानकारी
सविंदाकर्मी खगडॉिया अस्पताल प्रबंधक शशिकांत का कहना है कि राज्य सरकार से कई महीनों से अल्टीमेटम देते आ रहे हैं. लेकिन सरकार बहरी हो चुकी थी और हमारी बातों पर ध्यान नहीं दे रही थी. उन्होंने कहा कि जिस वजह से कोरोना जैसे बीमारी में हमलोगों को हड़ताल पर जाना पड़ गया. ये हड़ताल अनिश्चितकालीन है, जब तक सरकार की ओर से 17 मांगों को नहीं मानती, तब तक हमारा संगठन काम पर नहीं लौटेगा.