खगड़िया: जिले में रविवार को अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर दो स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर हर साल राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाता रहा है. लेकिन कोविड-19 की वजह से एट होम कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानियों के घर जा कर डीएम और जिला उपविकास आयुक्त ने सम्मानित किया.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि जिले के दो स्वतंत्रता सेनानियों का चयन राष्ट्रपति भवन में सम्मानित होने के लिए किया गया था. लेकिन ज्यादा उम्र और कोविड-19 की वजह से राष्ट्रपति की तरफ से एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शॉल देकर किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता सेनानी धनिक लाल मंडल गोगरी निवासी और भरत पौद्दार खगड़िया निवासी को उनके घर जा कर राष्ट्रपति की ओर से भेजा गया अंगवस्त्र, शॉल और संदेश दिया गया. एक पैकेट में राष्ट्रपति की ओर से दोनों को सन्देश भी भेजा गया है. दोनों स्वतंत्रता सेनानी का अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में अहम योगदान रहा था. जिसकी वजह से इन दोनों को अगस्त क्रांति दिवस पर सम्मानित किया गया है.