खगड़िया: बिहार के पूर्व मंत्री और खगड़िया के परबत्ता विधायक विद्या सागर निषाद का मंगलवार को देहांत हो गया. पूर्व मंत्री वृद्ध हो चुके थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था.
इलाज के दौरान मृत्यु
इलाज के दौरान पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद की मृत्यु हो गई. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास खगड़िया के उसरी गांव में लाया गया. यहां डीएम आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक मुनि कुमारी ने उनके पैतृक गांव पहुंच कर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
गांव में पसरा मातम
स्वर्गीय विद्या सागर निषाद 1990 से लेकर 2000 तक खगड़िया परबत्ता विधानसभा के विधायक रह चुके हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले में लोग उनका बहुत सम्मान करते थे. पूर्व मंत्री के देहांत के बाद से गांव में मातम पसरा है. वहीं उनके समर्थकों में भी दुख की लहर दौड़ गई है.