खगड़िया: जिले के चार प्रखंड गोगरी, परबत्ता, मानसी और खगड़िया सदर बाढ़ से प्रभावित है. खगड़िया जिला में 22 पंचायत के एक लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. आम लोग जहां बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है.
खगड़िया: बाढ़ के पानी में डूबा सूखा चारा, जिला प्रशासन से पीड़ितों ने की मदद की अपील
फसल डूब जाने की वजह से हरा चारे से लेकर सूखा चारा तक पानी में डूब गया है. जिसकी वजह से पशुओं को चारा देने में काफी परेशानी हो रही है.
खगड़िया में बाढ़ आने से पानी में डूब गया सूखा चारा
खगड़िया: जिले के चार प्रखंड गोगरी, परबत्ता, मानसी और खगड़िया सदर बाढ़ से प्रभावित है. खगड़िया जिला में 22 पंचायत के एक लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. आम लोग जहां बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है.
Intro:
ANCHOR
खगड़िया जिला के चार प्रखंड गोगरी परबत्ता मानसी और खगडिया सदर बाढ़ से प्रभावित है। खगडिया जिला में 22 पंचायत के एक लाख से अधिक की आबादी बाढ से प्रभावित हैं। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कई गांव में पानी प्रवेश कर गया। आम लोग जहां बाढ़ से प्रभावित हैं वही सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है ।Body:
खगड़िया जिला के चार प्रखंड गोगरी परबत्ता मानसी और खगडिया सदर बाढ़ से प्रभावित है। खगडिया जिला में 22 पंचायत के एक लाख से अधिक की आबादी बाढ से प्रभावित हैं। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कई गांव में पानी प्रवेश कर गया। आम लोग जहां बाढ़ से प्रभावित हैं वही सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है फसल डूब जाने के कारण हरा पशु चारा से लेकर सूखा चारा तक पानी में डूब गया है जिससे पशुओं को चारा देने में काफी परेशानी हो रही है । पशुपालक अपने पशु को लेकर ऊंचा स्थान में पलायन कर रहे हैं तो कई पशुपालन एनएच 31 पर शरण ले लिए हैं । खगड़िया में एनएच 31 का यह हाल यह है कि वाहन कम और पशुपालक मवेशी लेकर पलायन करते अच्छी खासी संख्या में देखी जा रही है । पशुपालक की मानें तो पानी से पूरा इलाका डूब गया है इसलिए सभी पशु को लेकर उंचे स्थान पर ले जा रहे हैं । सरकार या जिला प्रशासन अभी तक चारा को कोई व्यवस्था नहीं किया है।
BYTE-1 फौदी मंडल पशुपालक
BYTE-2 गौरव कुमार, पशुपालक
पीस टू कैमरा विक्रम कुमारConclusion:
ANCHOR
खगड़िया जिला के चार प्रखंड गोगरी परबत्ता मानसी और खगडिया सदर बाढ़ से प्रभावित है। खगडिया जिला में 22 पंचायत के एक लाख से अधिक की आबादी बाढ से प्रभावित हैं। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कई गांव में पानी प्रवेश कर गया। आम लोग जहां बाढ़ से प्रभावित हैं वही सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है ।Body:
खगड़िया जिला के चार प्रखंड गोगरी परबत्ता मानसी और खगडिया सदर बाढ़ से प्रभावित है। खगडिया जिला में 22 पंचायत के एक लाख से अधिक की आबादी बाढ से प्रभावित हैं। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कई गांव में पानी प्रवेश कर गया। आम लोग जहां बाढ़ से प्रभावित हैं वही सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है फसल डूब जाने के कारण हरा पशु चारा से लेकर सूखा चारा तक पानी में डूब गया है जिससे पशुओं को चारा देने में काफी परेशानी हो रही है । पशुपालक अपने पशु को लेकर ऊंचा स्थान में पलायन कर रहे हैं तो कई पशुपालन एनएच 31 पर शरण ले लिए हैं । खगड़िया में एनएच 31 का यह हाल यह है कि वाहन कम और पशुपालक मवेशी लेकर पलायन करते अच्छी खासी संख्या में देखी जा रही है । पशुपालक की मानें तो पानी से पूरा इलाका डूब गया है इसलिए सभी पशु को लेकर उंचे स्थान पर ले जा रहे हैं । सरकार या जिला प्रशासन अभी तक चारा को कोई व्यवस्था नहीं किया है।
BYTE-1 फौदी मंडल पशुपालक
BYTE-2 गौरव कुमार, पशुपालक
पीस टू कैमरा विक्रम कुमारConclusion: