खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में जलकर विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Fisherman Shot Dead in Fishing Dispute in Khagaria) कर दी. वारदात जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पचहत्तर दियारा इलाके की है. युवक पचहत्तर दियारा में जलकर (जल श्रोत) पर मछली पकड़ने के लिए गया था, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.
पढ़ें- खगड़िया में शख्स की गोली मारकर हत्या, रैक पॉइंट पर उतारा मौत के घाट
"पचहत्तर दियारा में जलकर विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके से पुलिस ने एक खोखा जब्त किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा"- मनोज कुमार, डीएसपी
हत्या के बाद गांव में तनावः मृत व्यक्ति की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के पचहत्तर दियारा (Pachahattar Diyaara Of Chautham Police Station) निवासी रणवीर महतो के रूप में की गई है. वहीं घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जलकर पर कब्जे को लेकर विवाद में हत्या की गई है. घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही इलाके में पुलिस की ओर से गश्ती बढ़ा दी गयी है.
पढ़ेंः खगड़िया में ठेकेदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से शव बरामद