खगड़िया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की उपस्थिति में ईवीएम मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया. इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें.
राजनीतिक पार्टियों ने दिया बूथ नंबर
डीएम कार्यालय में डीएम के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना बूथ नंबर दिया. इस दौरान बीयू का नंबर उन्हें दिया गया. इसके बाद विधानसभा के निर्वाची अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट दिया गया. उन्होंने कहा कि रेंडमाइजेशन सभी लोगों को पारदर्शी ढंग से देखने के लिए किया गया है.
जानिए बीयू और वीवीपैट की संख्या
जिले के लिए बीयू 440, अलौली के लिए 415, परबत्ता के लिए 532 और बेलदौर के लिए 527 बीयू है. वहीं खगड़िया के लिए वीवीपैट 479, अलौली के लिए 452, परबत्ता के
लिए 578 और बेलदौर के लिए 572 सूचीबद्ध किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया सभी लोगों को संतुष्टि के लिए की जाती है. इस निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी निष्पक्ष, स्वच्छ और भय रहित वातावरण में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और मास्क का प्रयोग सभी को करना है, जिससे कोविड का संक्रमण न हो सके. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सभी को करना अनिवार्य है. इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत
सभी 80 वर्ष से ऊपर के नागरिक, दिव्यांग और संक्रमित और सरकारी सेवक पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए अपना आवेदन अपने निर्वाचित अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं. पारदर्शी विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है.
खगड़िया: DM कार्यालय में ईवीएम मशीन का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन - खगड़िया समाचार
जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं जिले में जिलाधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया. इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना बूथ नंबर भी दिया.
खगड़िया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की उपस्थिति में ईवीएम मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया. इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें.
राजनीतिक पार्टियों ने दिया बूथ नंबर
डीएम कार्यालय में डीएम के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना बूथ नंबर दिया. इस दौरान बीयू का नंबर उन्हें दिया गया. इसके बाद विधानसभा के निर्वाची अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट दिया गया. उन्होंने कहा कि रेंडमाइजेशन सभी लोगों को पारदर्शी ढंग से देखने के लिए किया गया है.
जानिए बीयू और वीवीपैट की संख्या
जिले के लिए बीयू 440, अलौली के लिए 415, परबत्ता के लिए 532 और बेलदौर के लिए 527 बीयू है. वहीं खगड़िया के लिए वीवीपैट 479, अलौली के लिए 452, परबत्ता के
लिए 578 और बेलदौर के लिए 572 सूचीबद्ध किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया सभी लोगों को संतुष्टि के लिए की जाती है. इस निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी निष्पक्ष, स्वच्छ और भय रहित वातावरण में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और मास्क का प्रयोग सभी को करना है, जिससे कोविड का संक्रमण न हो सके. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सभी को करना अनिवार्य है. इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत
सभी 80 वर्ष से ऊपर के नागरिक, दिव्यांग और संक्रमित और सरकारी सेवक पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए अपना आवेदन अपने निर्वाचित अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं. पारदर्शी विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है.