खगड़िया: प्रदेश में सुशासन बाबू की सरकार है और आमलोगों के साथ-साथ अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. मामला जिले के बन्देहरा का है, जहां गुरुवार को मुखिया पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें मुखिया पप्पू यादव जख्मी हो गए.
मुखिया पर जानलेवा हमला
अपराधी की गोली से मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें गोगरी रेफरल अस्पताल ले गए. मिली जानकारी के अनुसार मुखिया पर यह हमला पुरानी रंजिश में किया गया. हमले में मुखिया बाल-बाल बच गया. वहीं, घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए.
अपराधियों ने भीड़ पर भी की फायरिंग
गोली मारकर भागने के क्रम में अपराधियों ने कार से एक ठेले को भी धक्का मार दिया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का शोर-शराबा देख अपराधी भीड़ में ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस दौरान तैमथा निवासी सौदागर मंडल के पुत्र छोटू कुमार को गोली लग गई और वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पटना: दिनदहाड़े सुधा बूथ से ढाई लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम